हँसगुल्ले है ये, जरा आँखों से खाना.और दिल से खिलखिलाना
क्याकि ये है आपको राना का नज़राना, थोड़ा सा मुस्कुराना ............
1-एक मुर्गी बाज़ार में गयी और कहा- एक अंड़ा देना।
दुकानदार- अंड़े का तुम क्या करोगी?
मुर्गी-मेरे पति ने कहा है कि पाँच रुपए के अंड़े के लिए तुम अपना फिगर खराब मत करो।
2-भारतीय पतिनयाँ अपने पति को 'एजी बोल पुकारती हैंं। जानते हो क्यों ?
क्योंकि, भरे बाज़ार में 'अबे गधे कहकर तो, नहीं पुकार सकती है, इसलिए उसका 'शोर्ट फार्म इस्तेमाल करती है।
3-एक बूढ़ा आदमी जंगल से गुजर रहा था कि अचानक एक शेर आ गया।
शेर को देखते उस बूढ़े से कहा कि- शेर भार्इ, मैं तो बूढ़ा आदमी हूँ,पीछे से एक नौजवान लड़का आ रहा है, तुम उसका शिकार करो,क्योंकि उसका खून गर्म है।
शेर बोला-नहीं, आज तो मेरा दिल कोल्ड डि्रक्स पीने को कर रहा है।।
-राजीव नामदेव 'राना लिधौरी,टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश)
क्याकि ये है आपको राना का नज़राना, थोड़ा सा मुस्कुराना ............
1-एक मुर्गी बाज़ार में गयी और कहा- एक अंड़ा देना।
दुकानदार- अंड़े का तुम क्या करोगी?
मुर्गी-मेरे पति ने कहा है कि पाँच रुपए के अंड़े के लिए तुम अपना फिगर खराब मत करो।
2-भारतीय पतिनयाँ अपने पति को 'एजी बोल पुकारती हैंं। जानते हो क्यों ?
क्योंकि, भरे बाज़ार में 'अबे गधे कहकर तो, नहीं पुकार सकती है, इसलिए उसका 'शोर्ट फार्म इस्तेमाल करती है।
3-एक बूढ़ा आदमी जंगल से गुजर रहा था कि अचानक एक शेर आ गया।
शेर को देखते उस बूढ़े से कहा कि- शेर भार्इ, मैं तो बूढ़ा आदमी हूँ,पीछे से एक नौजवान लड़का आ रहा है, तुम उसका शिकार करो,क्योंकि उसका खून गर्म है।
शेर बोला-नहीं, आज तो मेरा दिल कोल्ड डि्रक्स पीने को कर रहा है।।
-राजीव नामदेव 'राना लिधौरी,टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश)