Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

कुण्डेश्वऱ ‘प्रतिभा प्रोत्साहन प्रोग्राम के पुरस्कार बाँटे गये date-31-7-2015




rajeev namdeo rana lidhoriगुरू के बिना ज्ञान अधूरा है..............राना लिधौरी
(‘प्रतिभा प्रोत्साहन प्रोग्राम के पुरस्कार बाँटे गये)

 कुण्डेश्वऱ//गुरू के विना ज्ञान अधूरा रहता है गुरू हमेशा अपने शिष्यों को प्रोत्साहित करते रहते है। उन्हें मार्गदर्शन देते रहते  है’’ यह विचार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने शासकीय मिडिल स्कूल में प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम में व्यक्त किये। जिसमें बच्चों को सम्मान पत्र व पुरस्कार प्रदान किये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने की तथा मुख्य अतिथि आर.एस.शर्मा व विशिष्ट अतिथि पी.सी.गुप्ता रहे। आर एस शर्मा ने नैतिक शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किये। पूरनचन्द्र गुप्ता ने चाबी कविता सुनायी। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन शिक्षक रिछारिया ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र खरे,के.पी.रिछारिया, श्रीराम यादव,अजय कुमार,श्रीमती सुधा शुक्ला,अमिता गुप्ता,मंजू गुप्ता,पार्वती राय आदि भी उपस्थित रहे।
                            





कोई टिप्पणी नहीं: