Date-15-8-2015
देश की है शान मेरी जान तिरंगा....................राना लिधौरी
(‘रेड रोज़ किडूस केयर स्कूल में मनाया गया धमूधाम से स्वतंत्रता दिवस)
टीकमगढ़//‘ देश की है शान मेरी जान तिरंगा,न हिन्दू,इसाई,न मुसलमान तिरंगा। झुकने न देगें हम कभी तन भी निसार है,लाखों हो गये है शाने कुरवान तिरंगा। यह कविता ख्याति प्राप्त कवि एवं म.प्र. लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिघौरी’ ने 15 अगस्त को नायको के मोहल्ला के स्थित ‘रेड़ रोज़ किड्स केयर इंग्लिस मीडियम स्कूल’ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पढ़ी। इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक आकर्षक सास्ंकृतिक कार्यक्रम किये गये दहेज प्रथा पर केन्द्रित एक नाटक का भी मंचन किया गया मुख्य अतिथि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी दुवे मेडम ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र रजक ने किया। इस अवसर पर पं. प्रदीप तिवारी, दशरथ प्रजापति,सरोज जैकवार,विकास नापित,कंचन सोनवानी,बंदना,प्राची दुवे,सेजल,गीतांजली,कायनात मंसूरी, रजिया खतून, मोहिनी,नीतू द्विवेदी,दीपा हरदासानी,रूचि श्रीवास्तव,मालती सेन, आदि स्टाप सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,
टीकमगढ़,मोबाइल-9893520965,
rajeev namdeo rana lidhori
देश की है शान मेरी जान तिरंगा....................राना लिधौरी
(‘रेड रोज़ किडूस केयर स्कूल में मनाया गया धमूधाम से स्वतंत्रता दिवस)
टीकमगढ़//‘ देश की है शान मेरी जान तिरंगा,न हिन्दू,इसाई,न मुसलमान तिरंगा। झुकने न देगें हम कभी तन भी निसार है,लाखों हो गये है शाने कुरवान तिरंगा। यह कविता ख्याति प्राप्त कवि एवं म.प्र. लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिघौरी’ ने 15 अगस्त को नायको के मोहल्ला के स्थित ‘रेड़ रोज़ किड्स केयर इंग्लिस मीडियम स्कूल’ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पढ़ी। इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक आकर्षक सास्ंकृतिक कार्यक्रम किये गये दहेज प्रथा पर केन्द्रित एक नाटक का भी मंचन किया गया मुख्य अतिथि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी दुवे मेडम ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र रजक ने किया। इस अवसर पर पं. प्रदीप तिवारी, दशरथ प्रजापति,सरोज जैकवार,विकास नापित,कंचन सोनवानी,बंदना,प्राची दुवे,सेजल,गीतांजली,कायनात मंसूरी, रजिया खतून, मोहिनी,नीतू द्विवेदी,दीपा हरदासानी,रूचि श्रीवास्तव,मालती सेन, आदि स्टाप सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,
टीकमगढ़,मोबाइल-9893520965,
rajeev namdeo rana lidhori
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें