Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 31 अगस्त 2015

‘राना लिधौरी’ की चैiथी पुस्तक ‘राना का नज़राना’ का होगा विमोचन 6-9-2015

‘म.प्र.लेखक संघ’ की 201वीं कविगोष्ठी 6 सितम्बर को ‘राजभाषा’ पर केन्द्रित
(‘राना लिधौरी’ की चैiथी पुस्तक ‘राना का नज़राना’ का होगा विमोचन)

 टीकमगढ़//नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’ टीकमगढ़ की 201वीं गोष्ठी ‘राजभाषा हिन्दी’ पर केन्द्रित होगी। यह कवि गोष्ठी रविवार 6 सितम्वर 2015 को समय दोपहर 2ः00 बजे से परमेश्वरीदास तिवारी के निवास, सराँय मोहल्ला अध्वर्यु मंदिर के पास,़ टीकमगढ़ में आयोजित की जा रही है। म.प्र.लेखक संघ की इस 201वीें गोष्ठी में इस अवसर पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की चैथी पुस्तक ‘राना का नज़राना’ग्ऱज़ल संग्रह का विमोचन भी किया जायेगा तथा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार आर एस. शर्मा को उनके यात्रा संस्मरण एवं गद्य लेखन साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा। राना लिधौरी ने बताया कि प्रथम दौर 2 बजे से 3 बजे तक ‘संगीत’ का एवं द्वितीय दौर में 3 से 5 बजे तक ‘कवि गोष्ठी’होगी। जानकारी म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ एवं परमेश्वरी दास तिवारी ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए सभी साहित्यकारों से समय पर उपथित होने की अपील की है।
                                   
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
     अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
     मोबाइल-9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: