Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 3 जून 2018

‘पर्यावरण’ हुई म.प्र.लेखक संघ की 236वीं गोष्ठी














tikamgarh rajeev namdeoDate 3-6-2018 Tikamgarh
वो दिन दूर नहीं जब पानी इंजेक्शन से मिलेगा...........राना लिधौरी

‘पर्यावरण’ हुई म.प्र.लेखक संघ की 236वीं गोष्ठी

टीकमगढ़// डे केयर राजमहल परिसर के सभागार में साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 236वीं मासिक गोष्ठी ‘पर्यावरण’ पर केन्द्रित आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बी.एल. जैन ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार सियाराम अहिरवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में लखौरा से पधारे बुन्देली कवि गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ रहे।
गोष्ठी का शुभारंभ सीताराम राय ‘सरल’ ने सरस्वती वंदना कर यह कविता पढ़़ किया-
पैदल नहीं है जाना वाहन को है जमाना।
पाल्यूशन बढ़ रहा है, हल्ला है क्यों मचाना।।
ग्राम पलेरा के रविन्द्र यादव ने पढ़ा- आओ पर्यावरण बचाएँ,नित नये वृ़क्ष लगाये।
देवे हवा उर दवा फूल फल जे पानी बरसाये।।
म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’ ने अपनी ‘पानी’ पर व्यंग्य कविता पढ़ी-
वो दिन दूर नहीं जब पानी इंजेक्शन से मिलेगा, पोलियो ड्राॅप की तरह बस दो बूंद ही मिलेगा।
गुना के मातादीन यादव ‘अनुपम’ ने पढ़ा-वृक्षों से सारे सुख लइयौ।ऊँचे है जिनके भाग जनम लव भारत में
पं.हरि विष्णु अवस्थी ने दोेहे पढ़े- जन जमीन अरन जानवर जल जंगल ये पाँच।
जो हित चाहों सृष्टि कर, इन्हें न आवे आँच।।
वीरेन्द्र चंसौरिया ने गीत सुनाया- पर्यावरण संतुलन बिगड़ा तो जीना होगा मुश्किल।
सोचो,समझो और विचारो रहे सुरक्षित अपना कल।।
ंपरमेश्वरी दास तिवारी ने पढ़ा-जिन्दगी है छोटी सी हर पल में खुश हूँं।
 दुखों का समुंदर है फिर भी खुश हूँ।।
डी.पी. शुक्ला ने कविता पढ़ी-धरती का श्रंृगार,कर मिटाया प्रहार।
सियाराम अहिरवार ने कविता पढ़ी-प्रकृति से खिलवाड़ करने लगे है लोग।
तभी तो बेमौत मरने लगे है लांग।।
ग्राम लखौरा के गुलाब सिह भाऊ ने पढ़ा-धरती के है बेटा पेड़ सूदे होय चाय टेढे।
एन.डी.सोनी- प्रकृति को मान चुनौती दे रहा है आफतें भी मोल खुद ही ले रहा।।
प्रभुदयाल श्रीवास्तव ने कविता पढ़ी-पर्यावरण नसा नई जाबै, जाँ ताँ बिरछ लगा लइयौ,जेइ बात सबसें कइयौ
प्रमोद गुप्ता ने सुनाया- विद्या दान के बिना स्वागत मान के बिना,जो जीवन है अधूरो जल जंगल के बिना।।
अजीत श्रीवास्तव ने व्यंग्य- ‘बा बरसात का’ सुनाया।
इनके अलावा आर.एस शर्मा, बी.एल जैन,भारत विजय बगेरिया,एन.डी.सोनी,डी.पी.यादव, धर्मदास साहू, बालमुकुंद प्रजापति, सहित अनेक कवियों ने भी रचना पढ़ी।
कार्यक्रम का संचालन डी.पी.शुक्ला’ ने किया तथा
सभी का आभार परमेश्वरीदास तिवारी ने माना।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी‘‘
अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: