Rajeev Namdeo Rana lidhorI

मंगलवार, 26 जून 2018

‘राना लिधौरी’ राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए 25-6-2018 Bhopal M.P.







rajeev namdeo rana lidhori
‘राना लिधौरी’ राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए
‘‘राना लिधौरी’’ की पुस्तक ‘लुकलुक की बीमारी’ को 5000रू का पुरस्कार 
 अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् द्वारा मिला ‘शांति देवी’ पुरस्कार

टीकमगढ़// शहीद भवन, भोपाल में अ.भा. बुन्देलखण्ड साहित्य व संस्कृति परिषद् भोपाल द्वारा 
दिनांक 25 जून 2018 को बुन्देली समारोह 2018 में नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को उनके बुन्देली व्यंग्य संग्रह ‘लुकलुक की बीमारी’ को 5000रूपए सम्मान राशि का ‘शांतिदेवी पुरस्कार’ प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. के महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी रहीं। कार्यक्रम में कवि कैलाश मडबैया के 75वें हीरक जयंती बर्ष पर अमृत कलश की स्थापना की गयी और अलंकरण समारोह हुआ जिसमें राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को उनके बुन्देली व्यंग्य संग्रह ‘लुक लुक की बीमारी के लिए शांति देवी पुरस्कार म.प्र. के महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर राना लिधौरी को 5000रू.नगद सम्मान राशि, सम्मान पत्र,शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। इनके अलावा अखिल बंसल,डाॅ.दुर्गेश दीक्षित,रमेश बहादुर खरे, अवधेश तिवारी, राजेन्द्र यादव का भी सम्मान किया गया। कैलााश मडबैया की पुस्तक मयूर पंख,शिवनारायण जौहरी की पुस्तक ‘क्षितिज से’ एवं ‘शुभ्र ज्योत्सना पत्रिका का विमोचन किया गया। राई नृत्य की प्रस्तुति हुई एवं बुन्देली भाषा का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हुआ,प्रतिवेदन डी.के जैन ने पढ़ा तथा आभार प्रदर्शन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मडबैया ने किया।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की ‘‘लुक लुक की बीमारी’’ व्यंग्य संग्रह पाँचवीं पुस्तक है। जिसमें 130 पेजों में बुन्देली में लिखे 29 गद्य व्यंग्य छपे है। इसके पूर्व उनकी ‘अर्चना’,(कविता संग्रह), ‘रजनीगंधा’(हिन्दी हायकू संग्रह), ‘नौनी लगे बुंदेली’ (बुन्देली हायकू संग्रह) एवं ‘राना का नजराना’(ग़ज़ल संग्रह) प्रकाशित हो चुकी,दर्जन भर पुस्तकों का संपादन कर चुके है एवं और विगत 13 वर्षो से वे टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आकांक्षा’ पत्रिका का संपादन करते आ रहे है। इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों, ने राना लिधौरी को बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी है।
--- -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
 जिला महामंत्री-अ.भा.बुन्देलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद् 
जिला इकाई  टीकमगढ़ 
मोबाइल-9893520965

कोई टिप्पणी नहीं: