‘म.प्र.लेखक संघ’ ने ‘देवकी नंदन मिश्र को दी श्रद्धांजलि
म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ ने ‘आंचालिक सम्मान’ से सम्मानित किया था।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
, अध्यक्ष म.प्.लेखक संघ,
टीकमगढ़,मोबाइल-9893520965,
म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ ने ‘आंचालिक सम्मान’ से सम्मानित किया था।
टीकमगढ़//नगर की वरिष्ठ कवि पं. श्री देवकी नंदन मिश्र ‘नंदन’ जी के निधन पर एक शोकसभा आयोजित की तथा दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को अपनी श्र्द्धाजंलि दी। म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि वे उन्होंने ने अनके काव्य एवं महाकाव्यों की रचना कि है। म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ इकाई ने उन्हें सन् 2004 में ‘आंचालिक सम्मान’ से सम्मानित किया था। उनका कृति मधुबाला बहुत चर्चित रही है।
सचिव रामगोपाल रैकवार ने कहा कि उनकी रूचि धर्म के प्रति अधिक थी इसीलिए उनकी अधिकांश पुस्तकें धार्मिक है। पं.हरिविष्णु अवस्थी ने कहा कि वे स्वंताय सुखाय लिखते थे।
परमेश्वरीदास तिवारी ने कहा कि- उन्होंने अनेक खण्ड काव्यों की रचना कि है। वे एक भक्त कवि थे।
श्र्द्धाजंलि देनेवाले साहित्यकारों में प्रमुख रूप से राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,, विजय मेहरा,परमेश्वरी दास तिवारी, पं.हरिविष्णु अवस्थी, रामगोपाल रैकवार,अजीत श्रीवास्तव, हाजी ज़फ़रउल्ला खा ‘ज़़फर’,गुलाब सिंह भाऊ, विजय मेहरा आर.एस शर्मा, भारत विजय बगेरिया, सियाराम अहिरवार,शिवचरण उटमालिया, आदि साहित्यकार उपस्थित रहे।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
, अध्यक्ष म.प्.लेखक संघ,
टीकमगढ़,मोबाइल-9893520965,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें