namdeo janti
संत नामदेव महाराज का 748वाँ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया-
( सत्यनारायण की कथा,भजन एवं हवन हुआ)
टीकमगढ़//तालदरवाजा स्थित संत षिरोमणि नामदेव मंदिर में आज संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का 748वाँ जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। आज दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते रहे जिसमें अलसुवह 5 बजे नामदेव महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया गया तथा 9 बजे सत्यनारायण भगवान की कथा हुई,12 बजे हवन, 3 वजे से महिला मंडल द्वारा भजन व कीर्तन गाये गये। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया नगर से बाहर से पधारे नादेव समाज बन्धुओं को भोजन कराया गया।
समाज के हजारों की सख्ंया के लोग शामिल हुये जिसमें प्रमुख रूप से नामदेव समाज के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद,बिहारी, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, जितेन्द्र (रिंकू) ब्रजगोपाल,सीताराम, रामसेवक,रामगोपाल, सुरेश, सुनील, जितेन्द्र, जगदीश,, जडी़, ब्रजकिशोर, रवि,योगेश ख्ुारई, रामप्रसाद नामदेव दिगौड़ा, सीताराम कुण्डेष्वर, हर चरण बानपुर, रामभरोसे पहारी तिलवारन, दयाराम बाबा ख्ेारा,दिनेश खरगापुर, अनिल,स्वामी बिलगांय, प्रकाश,रमेश सौजना, पुरूषोत्तम अस्तौन, मूलचन्द्र लार,राजू,कुडीला ब्रजकिशोर स्वामी मगरई,चिंतामन लडवाई,मानिक लाल डारगुवां,बालमुकुद साडूमल आदि गाँवों से शामिल हुए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने दी।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
(मीडिया प्रभारी)
नामदेव समाज टीकमगढ़ म.प्र.
मोबाइल-09893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें