Rajeev Namdeo Rana lidhorI

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

अ.भा सााहित्य परिषद की गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ‘राना लिधौरी’(‘मतदान’ पर

अ.भा सााहित्य परिषद की गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ‘राना लिधौरी’
(‘मतदान’ पर केन्द्रित थी गोष्र्ठी)

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जिला इकाई टीकमगढ़ की 46वीं गोष्ठी ‘मतदान’ विषय पर केन्द्रित डे केयर राजमहल के साभागार में आयोजित की गयी।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना
लिधौरी’ उपस्थित रहे।
अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री आर.एस.शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बुन्देली के वरिष्ठ कवि दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’ रहे। गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र चंसोरिया ने किया तथा सभी का आभार पूरनचन्द्र गुप्ता ने माता।
म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने मतदान पर रचना पढ़ी- 
सोच समझ कर मतदान करना, झूठे वादों के जाल में मत फंसना।
मत है भैया बहुत कीमती घर बैठे मत रहना,तुम मतदान जरूर करना।।
   गोष्ठी में एन.डी.सोनी, राजीव नामदेव‘राना लिधौरी’,दीन दयाल तिवारी,परमेश्वरीदास तिवारी, विजय मेहरा, पूरन चन्द्र गुप्ता, गुलाब सिंह भाऊ, सीताराम राय, डी.पी.यादव, मातादीन यादव आदि सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे।
रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965






rajeev namdeo rana lidhori

कोई टिप्पणी नहीं: