[04/04, 8:54 AM] Shobha Ram Dandi 2: शोभारामदाँगी नंदनवारा जिला टीकमगढ़ (मप्र)०४/०३/०२३
बिषय-"महावीर"(जैनभगवान)हिन्दी दोहा (१३१)
१=महावीर सुन लीजिये ,जैन धर्म भगवान ।
"दाँगी" शरण में लीजिए ,दीजे हमको ग्यान ।।
२=जप तप कीजे ध्यान से, महावीर भगवान ।
"दाँगी" सच्ची आस्था ,रखते सदा सुजान ।।
३=जैन मुनि निर्वस्त्र रहै ,त्याग तपस्या कीन ।
महावीर सिखला रहे ,"दाँगी" कुछ नहि दीन ।।
४=तेरा मेरा क्या यहां ,सीख देय मुनिनाथ ।
महावीर कहते यही , कुछ नहि "दाँगी" साथ ।।
५=महावीर भगवान की ,कठिन साधना मान ।
जैन धर्म अनुयाय के ,"दाँगी" सेवा ठान ।।
मौलिक रचना
शोभारामदाँगी
[04/04, 9:10 AM] Aasharam Nadan Prathvipur: हिंदी दोहे विषय -महावीर
(१)
महावीर स्वामी तुम्हें , वंदन सत -सत बार।
विषयों पर पाई विजय , वेश दिगंबर धार।।
(२)
तीर्थंकर चौबीसबें , महावीर भगवान ।
बारह वर्षों तप किया , पाया पूर्ण ज्ञान।।
(३)
कठिन साधना में रहे , महलों से मुख मोड़ ।
चले सत्य की खोज में, महावीर सुख छोड़।।
(४)
मूल मंत्र बतला गए , महावीर भगवान ।
चलो सत्य की राह पर , करो क्षमा का दान।।
(५)
महावीर स्वामी कहें , जो नर हिंसक होय ।
उसको तीनो लोक में , क्षमा करे नहिं कोय ।।
***********************************
प्राणों से प्रिय हो मुझे , गुरुवर आप महान ।
महावीर स्वामी नमन , करता कवि "नादान"।।
***********************************
आशाराम वर्मा "नादान " पृथ्वीपुर
( स्वरचित ) 04/04/2023
[04/04, 9:47 AM] Promod Mishra Just Baldevgarh: भगवान महावीर के शुभ जन्मोत्सव की बधाई ,
विषय,, महावीर,, हिंदी दोहा
******************************
वर्धमान महावीर हैं , तीर्थांकर भगवान ।
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी , जन्म "प्रमोद" प्रमान ।।
*********************************
राजा क्षत्रिय सिद्धार्थ की , त्रिशला नार महान ।
जिनके पूत "प्रमोद" थे , अतिवीर वर्धमान ।।
*********************************
जाति भेद हिंसा बली , का जब बड़ा प्रभाव ।
तब "प्रमोद" अतिवीर का , जग में प्रादुर्भाव ।।
***********************************
पंचशील सिद्धांत सँग , सत्य अहिंसा पाठ ।
सात तत्व छह द्रव्य में, मिली मोक्ष की बाट ।।
***********************************
अचौर्य अहिंसा सत्य व्रत , ब्रह्मचर्य "प्रमोद" ।
अपरिग्रह मुनि आर्यिका , शक्ति संयम मोद ।।
*********************************
तीर्थांकर चौबीसबे , महावीर कहलाय ।
दया क्षमा कीजै प्रभू , शीश "प्रमोद" नबाय ।।
**********************************
,, प्रमोद मिश्रा बल्देवगढ़ ,,
,, दोहा रचनाकार ,,
[04/04, 10:13 AM] Jai Hind Singh Palera: #मंगलवार#दिनांक ०४.०४.२०२३#
#हिन्दी दोहे दिवस#बिषय-महावीर#
####################
#महावीर(जैन भगवान्) पर दोहे#
#१#
सत्य अपरिग्रह जान लो,और अहिन्सा मान।
बृम्हचर्य अस्तेय की,महावीर पहचान ।।
#२#
है माया सत्संग की,जैन धर्म की जान।
महावीर ने दिया जो,मत है वही महान।।
#३#
महावीर जी दे गये,जग को ऐसा मर्म।
जिसे विश्व भर मानते, बना जैन वह धर्म।।
#४#
जो करनी भरनी वही,बहतरणी का काम।
संत कहें बो ही करें,महावीर के नाम।।
#५#
महावीर चौवीसवें,तीर्थांकर हर पीर।
दिशा जगत को दिखा दी,खिला प्रेम की खीर।।
#जयहिन्द सिंह जयहिन्द#
#पलेरा जिला टीकमगढ़ #
मो०-६२६०८८६५९६
[04/04, 10:37 AM] Rajeev Namdeo Rana lidhor: *हिंदी दोहा बिषय :- महावीर*
महावीर का था सुनो , #राना यह संदेश |
जियो और जीने रखो , अपना अब परिवेश ||
महावीर तप के धनी , कहलाते भगवान |
सदा अहिंसा पथ चले , #राना का गुणगान ||
दया धर्म को पालकर , कही अहिंसा बात |
#राना तब ही आज हैं , महावीर सौगात ||
विश्व युद्ध दहलीज पर , #राना देखे घात |
महावीर स्वामी यहाँ , करें प्रेम की बात ||
राम कृष्ण गौतम हुए , #राना श्री महावीर |
सभी यहाँ अवतार ले , हरते सबकी पीर ||
*** दिनांक- 4-4-2023
*© राजीव नामदेव "राना लिधौरी" टीकमगढ़*
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
संपादक- 'अनुश्रुति' त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com
🥗🥙🌿☘️🍁💐🥗🥙🌿☘️🍁💐
[04/04, 2:34 PM] Gokul Prasad Yadav Budera: हिन्दी दोहे विषय-महावीर🌹
***********************
अंतिम तीर्थंकर हुए,
महावीर भगवान।
सत्य अहिंसा शांति के,
बने प्रथम प्रतिमान।।
***********************
थे अमानुषिक कृत्य में,
जन-समूह अनुरक्त।
महावीर यह लख हुए,
तपश्चरण आसक्त।।
***********************
राज ताज गृह त्यागकर,
पहन सत्य परिधान।
मार्ग चुना कल्याण का,
महावीर भगवान।।
***********************
महावीर ने तप किया,
हुआ तिमिर का नाश।
हिय में केबल ज्ञान का,
फैला दिव्य प्रकाश।।
***********************
भक्तों पर करते कृपा,
महावीर भगवान।
मोक्ष सिद्धि समृद्धि सुख,
पाते भक्त सुजान।।
***********************
✍️ गोकुल प्रसाद यादव नन्हींटेहरी
[04/04, 3:37 PM] Prabhudayal Shrivastava, Tikamgarh: हिन्दी दोहे विषय महावीर
पूज्य पिता सिद्धार्थ के, घर आंगन की शान।
मां त्रिसला के लाड़ले , महावीर भगवान।।
त्यागा वैभव राजसी , छोड़ दिया परिधान।
चले दिशाएं ओढ़ के, महावीर भगवान।।
सत्य अहिंसा अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य अस्तेय।
महावीर जी के लिए , ये गुण थे श्रद्धेय।।
महावीर जी ने दिए , हैं उत्तम उपदेश।
जितना हम से हो सके,हरते रहें क्लेश।।
तीर्थंकर चौबीसवें , महावीर भगवान।
जैन बन्धु करते रहें , जिनका गौरव गान।।
प्रभु दयाल श्रीवास्तव पीयूष टीकमगढ़
[04/04, 5:51 PM] Sanjay Shrivastava Mabai Pahuna: *हिंदी दोहा दिवस*
(मंगलवार,- ४-४-२३)
विषय - *महावीर*
*१*
करुणा के सागर कहें,
महावीर भगवान।
गैरों के दुख - दर्द को,
अपने दुख सा जान।।
*२*
जीने दो औ ख़ुद जियो,
सब जन रहें स्वतंत्र।
महावीर जी दे गए,
यह जीवन का मंत्र।।
*३*
तीर्थंकर वह आत्मा,
चले मुक्ति की राह।
सत्य,अहिंसा,अपरिग्रह,
की रख मन में चाह।।
*४*
दूत अहिँसा के बने,
महावीर भगवान।
धरम अहिंसा परम है,
दे गय सबको ज्ञान।।
*५*
सभी आत्मा एक हैं,
सारे धर्म समान।
महावीर जी कह गए,
सबका हो सम्मान।।
*संजय श्रीवास्तव* मवई
दिल्ली
[04/04, 5:57 PM] Kalyan Das Sahu Prithvipur: जैन धर्म मत प्रवर्तक , महावीर हैं खास ।
परम सनातन धर्म पर , पूर्ण आस-विश्वास ।।
मन पर पायी है विजय , प्रभु का ध्यान लगाय ।
जय जिनेन्द्र स्वामी प्रभो , महावीर कहलाय ।।
दिया धर्म उपदेश का , दिया दिव्य उजियार ।
महावीर भगवान की,चहुँदिशि जय जयकार ।।
महावीर भगवान जी , करते सबसे प्यार ।
नेह नेम करुणा क्षमा , सरल चित्त व्यवहार ।।
संयम शुचिता प्रेम का , देते शुभ संदेश ।
महावीर धारण किये , महा दिगंबर वेश ।।
सब जीवों के साथ हो , प्रेमपूर्ण व्यवहार ।
महावीर प्रभु ने दिया , सब धर्मों का सार ।।
ज्ञान शील तप ब्रम्हचर्य , अपरिग्रह अस्तेय ।
सत्य अहिंसा पक्षधर , महावीर श्रद्धेय ।।
---- कल्याण दास साहू "पोषक"
पृथ्वीपुर जिला-निवाडी़ (मप्र)
( मौलिक एवं स्वरचित )
[04/04, 9:01 PM] Kalyan Das Sahu Prithvipur: जैन धर्म मत प्रवर्तक , महावीर हैं खास ।
परम सनातन धर्म पर , पूर्ण आस-विश्वास ।।
मन पर पायी है विजय , प्रभु का ध्यान लगाय ।
जय जिनेन्द्र स्वामी प्रभो , महावीर कहलाय ।।
दिया धर्म उपदेश का , दिया दिव्य उजियार ।
महावीर भगवान की,चहुँदिशि जय जयकार ।।
महावीर भगवान जी , करते सबसे प्यार ।
नेह नेम करुणा क्षमा , सरल चित्त व्यवहार ।।
संयम शुचिता प्रेम का , देते शुभ संदेश ।
महावीर धारण किये , महा दिगंबर वेश ।।
सब जीवों के साथ हो , प्रेमपूर्ण व्यवहार ।
महावीर प्रभु ने दिया , सब धर्मों का सार ।।
ज्ञान शील तप ब्रम्हचर्य , अपरिग्रही अस्तेय ।
सत्य अहिंसा पक्षधर , महावीर श्रद्धेय ।।
---- कल्याण दास साहू "पोषक"
पृथ्वीपुर जिला-निवाडी़ (मप्र)
( मौलिक एवं स्वरचित )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें