Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 31 मार्च 2014

नारी व मातृशक्ति' पर केन्द्रित 182वीं कवि गोष्ठी-अपराजिता

'नारी व मातृशक्ति' पर केन्द्रित 182वीं कवि गोष्ठी-अपराजिता सम्मान-म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ 182वीं कवि गोष्ठी                               'नारी व मातृशक्ति' पर केन्द्रित 182वीं कवि गोष्ठी 
दिनांक—30.3.2014 को श्रीरंगम बी.एड.कालेज,अनंतपुरा,टीकमगढ़ में म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 'नारी व मातृशक्ति' पर केन्द्रित 182वीं कवि गोष्ठी में डॉ.अनीता अमिताभ गोस्वामी का प्रथम काव्य संग्रह 'सीप और मोती' का विमोचन करते हुए म.प्र.लेखक संघ के ​जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव 'राना लिधौरी',मनोरमा शर्मा,पं.हरिविष्णु अवस्थी,डॉ.डी.पी. खरे,पी.डी.तिवारी एवं अन्य साहित्यकार। 'सीप और मोती' पुस्तक की समीक्षा राजीव नामदेव'राना लिधौरी'ने पढ़ी। गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र चसौंरिया ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन मनेहरलाल गोस्वामी ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं: