सृजन संवाद’ कार्यशाला 7-9 march 2017 भोपाल में
राना लिधौरी ने किया जिले का प्रतिनिधित्व
टीकमगढ़// राज्य संग्रहालय,श्यामला हिल्स भोपाल में ‘साहित्य अकादमी’ म.प्र. संस्कृति परिषद,द्वारा प्रदेश के युवा रचनाकारों की सृजनात्मक कार्यशाला 7-9 march 2017 आयोजित की गयी जिसमें प्रदेश के 40 जिले से साहित्यकार शामिल हुए। टीकमगढ़ जिले से ख्यातिप्राप्त युवा साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ जिले का प्रतिनिधित्व किया।
इस कार्यशाला में श्री लक्ष्मी नारायण भाला भोपाल,प्रसिद्ध कहानीकार श्री अशोक जमनानी,होशंगाबाद, ख्यातिप्राप्त नाटककार डाॅ. धीरेन्द्र शुक्ला इटारसी,प्रसिद्ध आलोचक रामेश्वर मिश्र पंकज भोपाल,व्यंग्यकार श्री हरिजोशी भोपाल, निबंधकार डाॅ. श्रीराम परिहार खण्डवा, एवं सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार अष्टाना इंदौर ने अपने विद्यागत व्याख्यान दिये तथा युवा रचनाकारों से संवाद स्थापित करते हुए द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये।
रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कोरियोग्राफी क्षमा मालवीय द्वारा ‘नृत्य मंजरी, में मीरा, चतुरंग एवं राधा कृष्ण की प्रस्तुति एवं कोरियोग्राफी श्वेता देवेन्द्र द्वारा ‘नमन’ में ‘नर्मदा स्तुति,देवी,एकाकार’ की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गयी।
कार्यशाला के अंत में साहित्य अकादमी के निदेशक.डाॅ. उमेश कुमार ंिसंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र कार्यशाला किट एवं पुस्तकें प्रदान करते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें