Date-26-3-2017
‘राना लिधौरी’ हुए बडामलहरा में सम्मानित
‘राना लिधौरी’ के सम्मान में हुई ‘कवि गोष्ठी’
टीकमगढ़//नगर के ख्याति प्राप्त कवि एवं ‘म.प्र.लेखक संघ’ जिलाअध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नव जागरण साहित्य संस्था बड़ा मलहरा ने ‘हिन्दू नव वर्ष’ पर सम्मानित किया तथा
राना लिधौरी के सम्मान में ‘कवि गोष्टी’ आयोजित की।
कवि गोष्टी की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह जी परमार उपाध्यक्ष नगर परिषद बड़ा मलहारा ने की तथा
मुख्य अथिति के रूप में टीकमगढ़ से पधारे कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ रहे,
विशिष्ट अतिथि के रूप विजावर से पधारे कवि हीरालाल विश्वकर्मा रहे,
कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया था।
इस अवसर पर नव जागरण साहितय संस्था के अध्यक्ष भरत अगवाल ने संस्था की तरफ से कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी को शाल श्रीफल एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया गया। सभी का आभार भरत अग्रवाल ‘अनुज’ ने माना कवि गोष्टी का शुभारंभ मालती जैन न सरस्वती वंदना करते हुए किया।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने हास्य व्यंग्य की कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को खूब हँसाया-
नेताओं में फैली है गंदी राजनीति और घूसखोरी ,
चुनाव आने पर कहते है आई एम वेरी,वेरी सोरी,
भगाओं इस देश से ये भ्रष्टाचारी ये तो फैले है कश्मीर से कन्याकुमारी।।
इसके अलावा प्रमोद जैन गट्टू भैया,डाॅ. डी.के सोनी,मनीश गुप्ता,गौरी शंकर रावत,भरत अग्रवाल ‘अनुज’, डाॅ. देवदत्त द्विवेदी, मनीष तिवारी, गोकुल नामदेव आदि ने भी अपनी रचनाएँ सुनायी। ---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ अध्यक्ष- म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़rajeev namdeo rana lidhori
मोबाइल-9893520965
‘राना लिधौरी’ हुए बडामलहरा में सम्मानित
‘राना लिधौरी’ के सम्मान में हुई ‘कवि गोष्ठी’
टीकमगढ़//नगर के ख्याति प्राप्त कवि एवं ‘म.प्र.लेखक संघ’ जिलाअध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नव जागरण साहित्य संस्था बड़ा मलहरा ने ‘हिन्दू नव वर्ष’ पर सम्मानित किया तथा
राना लिधौरी के सम्मान में ‘कवि गोष्टी’ आयोजित की।
कवि गोष्टी की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह जी परमार उपाध्यक्ष नगर परिषद बड़ा मलहारा ने की तथा
मुख्य अथिति के रूप में टीकमगढ़ से पधारे कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ रहे,
विशिष्ट अतिथि के रूप विजावर से पधारे कवि हीरालाल विश्वकर्मा रहे,
कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया था।
इस अवसर पर नव जागरण साहितय संस्था के अध्यक्ष भरत अगवाल ने संस्था की तरफ से कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी को शाल श्रीफल एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया गया। सभी का आभार भरत अग्रवाल ‘अनुज’ ने माना कवि गोष्टी का शुभारंभ मालती जैन न सरस्वती वंदना करते हुए किया।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने हास्य व्यंग्य की कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को खूब हँसाया-
नेताओं में फैली है गंदी राजनीति और घूसखोरी ,
चुनाव आने पर कहते है आई एम वेरी,वेरी सोरी,
भगाओं इस देश से ये भ्रष्टाचारी ये तो फैले है कश्मीर से कन्याकुमारी।।
इसके अलावा प्रमोद जैन गट्टू भैया,डाॅ. डी.के सोनी,मनीश गुप्ता,गौरी शंकर रावत,भरत अग्रवाल ‘अनुज’, डाॅ. देवदत्त द्विवेदी, मनीष तिवारी, गोकुल नामदेव आदि ने भी अपनी रचनाएँ सुनायी। ---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ अध्यक्ष- म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़rajeev namdeo rana lidhori
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें