Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शनिवार, 18 मार्च 2017

‘डे केयर’ में मनायी धूमधाम से रंग पंचमी-

Date 17-3-2017
‘डे केयर’ में मनायी धूमधाम से रंग पंचमी-
नकली मिल रगों रग है, पै असली है भंग......-राना लिधौरी

टीकमगढ़//‘ डे केयर’, राजमहल परिसर में ‘रंगपचंमी’ धूमधाम से मनायी गयी ‘होली मिलन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष एवं ख्यातिप्र्राप्त कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’  रहे
 व अध्यक्षता रामचरण मिश्र ने की जबकि 
विशिष्ट अतिथि के रूप रतन चन्द्र मुखिया सिंधी एवं सीताराम जी पटिया उपस्थित रहे।
प्रभुदयाल गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने होली न पर अपनी हास्य कविताओं से सबको खूब हँसाया उन्होंने पढ़ा-
नकली मिल रगों रग है, पै असली है भंग,कभउ न करियों कोउ नसा हो जाओगे तंग।
‘राना’ होरी खेलिए खूब पडौसन संग, पत्नी ने फिर देख लऔ तो हो जायेगी जंग।।
होली की फागे गायी एवं सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम मे घनश्याम वर्मा, रघुनाथ साहू, कमलेश कुमार लक्ष्यकार,अशोक कुमार नामदेव, धर्मदास साहू, रामगोपाल सोनी, गोकुल प्रसाद यादव, मोहन लाल लखेरा,महादेव खरे, प्यारेलाल अहिरवार आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सभी का आभार प्रदर्शन बालमुकुन्द प्रजापति ने माना।

रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
   अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
       मोबाइल-9893520965,






Holi

कोई टिप्पणी नहीं: