Rajeev Namdeo Rana lidhorI

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस-26-1-2019

‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस-26-1-2019

टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में 70वा गणतंत्र दिवस बडे़ ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया था। राष्ट्रगान के पश्चात सरस्वती जी, भारत माता एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया संस्था की छात्रा कु.लक्ष्मी राजपूत ने देश भक्तिपूर्ण भाषण दिया, 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शासकीय पुस्तकालय के लाइब्रेरियन श्री विजय मेहरा जी रहे 
इस अवसर प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन के में कहा कि हमें बडे़ ही मुश्किल से आजादी मिली है। जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली है उनके प्रति जीवन भर ऋणी रहेगे,हम उनके श्री चरणों में शत्-शत् नमन।
 मुख्य अतिथि लाइब्रेरियन श्री विजय मेहरा जी कहा कि हमें अपना कर्तव्य नहीं भुलना चाहिए हमें वीर जवानों का सदा सम्मान करना चाहिए जो सीमा पर रहकर अपनी जान देकर भी देश की रक्षा करने में सदा तत्पर रहते है।
    ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल के डायरेक्ट राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं मिष्ठान वितरण पश्चात संस्था की तरफ से सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर, भगवान दास विश्वकर्मा, विजय सोनी, पप्पू सूत्रकार, ब्रजगोपाल नामदेव, विकास नापित, महेन्द्र यादव, रेखा लोधी, श्रीमती रजनी नामदेव,  राहुल यादव, देव कुशवाहा, सी.एल.नामदेव, घनश्याम सेन, धनीराम सेन,,हिमांसू सेन, के.पी. बिलथरिया, सुरेश यादव आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे। 
---
रिपोर्ट   -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
              मोबाइल-9893520965tiakmgarh akanksha public school
















रविवार, 13 जनवरी 2019

म.प्र.लेखक संघ की ‘स्वामी विवेकानंद पर 243वीं गोष्ठी हुई

म.प्र.लेखक संघ की ‘स्वामी विवेकानंद पर 243वीं गोष्ठी हुई

(स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगायी) 

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 243वीं गोष्ठी ‘‘स्वामी विवेकानंद एवं मंकर संक्रांति पर केन्द्रित ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,टीकमगढ़ में आयोजित की गयी।
 गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री बी.एल जैन ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जतारा से
पधारे वीररस के युवा कवि महेन्द्र चैधरी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शायर शिवचरण उटमालिया रहे। बी.एल. जैन द्वारा ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी लगायी जिसे सभी ने सराहा।
 सरस्वती बंदना कर गोष्ठी का शुभांरभ करते हुए सीताराम राय ‘सरल’ ने पढ़ा-
मैया मेरी वीणा की झंकार जो सुन पाऊँ, सरगम से सजाकर सुर को माँ गीत तेरे गाऊँ।।
एस.आर.सरल ने गीत पढ़ा-यह भारत भूखण्ड,विवेकानंद आपका आँगन है।
पदचिन्ह् तुम्हारे हमे सिखाते,संर्घषों का जीवन है।
लखौरा के गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ ने बाबा के गीत सुनाये-
ग्यानी भये रे उन्ने दये है देश में ज्ञान रे, विवेकानंद रे।
जतारा के युवा कवि महेन्द्र चैधरी ने पढ़ा- मैं छोटा सा कलमकार हूँ, द्वंदो को लिख देता हूँ।
  पीड़ा की चीखें सुनता हूँ, छंदों को लिख देता हूँ।।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने ‘हाइकु’ कविता पढ़ी- ‘तुम्हें बंदन,युवाओं के आदर्श,विवेकानंद।
युवा दिवस,तुम्हें समर्पित मनाते हम। करके योगे, ये सूर्य नमस्कार रहे निरोग।
हाजी जफरउल्ला खां ‘जफर’ ने कलाम पढ़ा- आया बुढापा इक जगह पेबंद लगा लिया।
दूसरी जगह से फट रहा बतलाओं क्या करें।।
शायर शिवचरण उटमालिया ने ग़ज़ल पढ़ी- पिलाने जाम नजरों का नजर उसने मिलायी है।
खता नजरों ने की थी पर सज़ा दिल को दिलायी है।।
परमेश्वरी तिवारी ने सुनाया- जिंदगी फूलों की सेज नहीं,पर कांटों का बिछौना भी नहीं।।
हरबल सिंह लोधी ने पढ़ा-वेदांत विख्यात विवेकानंद जी महान।
अमेरिका यूरोप तक पहुँचाया भारत का ज्ञान।।
डी.पी.शुक्ला ‘सरस’ने पढ़ा-साम्प्रादाकयिकता में रख पूरा विश्वास,सामंजस्य मिलााया बनके है खास।
गुना के कवि मातादीन  यादव ‘अनुपम’ ने पढ़ा-
बुडकी चटु तो आयी है,बारा बन्न के बने व्यंजन सो खाबे सबई मिठाई।।
पूरन चन्द्र गुप्ता ने पढ़ा-शारीरिक था गठन गजब का,तभी रूप आदर्श दिया।
सन् अठारह सौ उन्यासी में, तब मैट्रिक पास किया।।
रामेश्वर राय ‘परदेशी’ ने पढ़ा-कामयाबी कदम चूमेगी नव हर्ष मिलेगा।
   स्वागत में खड़ा आपके नव वर्ष मिलेगा।।
अपरवल से आयेे कवि प्रेम नारायण शर्मा ने सकरात पढ़ी।
इनके आलावा दयाली राम विश्वकर्मा, बी.एल. जैन,डी.पी. यादव एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार एवं रचनाएँ सुनायी। गोष्ठी का संचालन डी.पी. शुक्ला ने किया तथा
 सभी का आभार अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने माना।

रपट-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
जिलाध्यक्ष- म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.)मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com







vivekanand kavi goshthi Tiakamgarh

बुधवार, 9 जनवरी 2019

6-7 जनवरी-19 को ओरछा में हुआ बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’









orchha
कार्यक्रम की झलकियाँ

6-7 जनवरी-19 को ओरछा में हुआ बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’
‘बुंदेली’ का हुआ राष्ट्रीय ‘कवि सम्मेलन’

टीकमगढ़// दिनांक 6 एवं 7 जनवरी 2019 को बुन्देली भाषा का दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ एवं श्री मडबैया जी अद्र्व वािर्षक अमृत महोत्सव’ ओरछा के होटल बुन्देखण्ड रिवर साइड में 6 जनवरी सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया जिसमें बुन्देलखण्ड क्षेत्र से लगभग 200 से अधिक बुन्देली के साहित्यकार शामिल हुए और सेमिनार के सात सत्रों में बुंदेली में अपने आलेख पढे गये रात्रि में बुंदेली का राष्ट्रीय ‘कवि सम्मेलन’ हुआ
---
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
महामंत्री-अ.भा.बुन्देलखण्ड संस्कृति एवं साहित्य परिषद्
जिला शाखा- टीकमगढ़ 
मोबाइल-9893520965

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

मध्यप्रदेश लेखक संघ ने साहित्यिक गोष्ठियों सन् 2019 का केलेंण्डर जारी किया-


  टीकमगढ़//नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ ने अपनी मासिक साहित्यिक/काव्य संगोष्ठियाँ का सन् 2019 का वार्षिक केलेण्डर जारी किय है। ‘म.प्र. लेखक संघ’ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि  साल की पहली गोष्ठी 243वीं गोष्ठी रविवार 13 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद पर, 244वीं गोष्टी 3 फरवरी 2019 रविवार को ‘गीत एवं वंसत’ पर, 245वी गोष्ठी 3 मार्च 2019  रविवार ‘ को ‘हास्य व्यग्ंय’ पर, 246वीं गोष्ठी 7 अप्रैल 2019 रविवार को ‘गुडी पडवा’ पर केन्द्रित, 247वीं गोष्ठी 5 मई 2019 रविवार को ‘वीर रस/वीर षिवाजी जयंती’ पर, 248 वीं गोष्ठी 2 जून 2019 रविवार को ‘पर्यावरण’ पर, 249वीं गोष्ठी, 7 जुलाई 2019  रविवार को  ‘बुंदेली’ पर केन्द्रित 250वीं गोष्ठी 4 अगस्त 2019  रविवार को ‘पावस’पर, 251वीं गोष्ठी 1 सितम्बर 2019 रविवार  गणेष उत्सव एवं प्रकाष दिवस’ पर, 252वीं गोष्ठी 6 अक्टूवर 2019 रविवार  ‘दषहरा मिलन समारोह, 253वीं गोष्ठी 3 नबम्बर 2019 रविवार को ‘‘ग़ज़ल’’ पर, 254वीं गोष्ठी 1 दिसम्बर 2019 रविवार को ‘श्री राम विवाह पंचमी’ पर केन्द्रित गोष्ठियाँ आयोजित की जायेगी उपरोक्त सभी गोष्ठियाँ  2ः00 बजे 5 बजे सायंकाल तक आकांक्षा पब्लिक स्कूल,नई चर्च के पीछे,षिवनगर कालोनी टीकमगढ़ में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी म.प्र. लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी एवं सचिव रामगोपाल रैकवार ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी है।



बुधवार, 2 जनवरी 2019

‘‘स्व.चतुभुर्ज पाठक स्व.प्रेमनारायण खरे एवं स्व. दुर्गा प्रसाद शर्मा की श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया 1-1-2019

‘‘स्व.चतुभुर्ज पाठक स्व.प्रेमनारायण खरे एवं स्व. दुर्गा प्रसाद शर्मा की श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया
  (कविताओं एवं भजनों द्वारा दी गयी प्रस्तुति)
टीकमगढ़// विगत 35 वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्वोदय आश्रम गनेशगंज के प्रांगण में दोपहर दो बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सर्वोदयी स्व. श्री चतुर्भुज पाठक के जन्म दिवस तथा श्री प्रेम नारायण खरे एवं श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा के पुण्य स्मरण के अवसर पर एक श्रृद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने की एवं मुख्य अतिथि प.हरिविष्णु अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम तीनों दिव्य विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात्  वीरेन्द्र चन्सौरिया द्वारा रघुपति राघव राजा राम भजन की संगीतमंय प्रस्तुति दी गयी। स्वागत भाषण आर एस.शर्मा ने दिया। दिव्यांग  छात्रावास कुण्डेश्वर की दिव्यंगा कु.भावना बरार द्वारा इशारों में ‘राष्ट्रगान’ किया गया तथा शेखर अहिरवार द्वारा इशारों के ए से जेड तक अंग्रेजी वर्णमाला का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने भरपूर सराहा। अथितियों द्वारा दिव्यंगा कु.भावना बरार, शेखर अहिरवार, आनंद राजपूत, रामभरोसे सेन,गजेन्द्र रैकवार,को पुरस्कृत किया जायेगा। वीरेन्द्र चंसौरिया, रविकांत समेले,हर्षित शाडिल्य,अंकित त्रिपाठी, संगीतमय प्रस्तुति दी गयीं।
द्वितीय चरण में एक काव्य गोष्ठी हुई जिसका संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा किया गया काव्यांजलि देने वाले कवियों में मुख्य रूप से डाॅ.दुर्गेश दीक्षित, हाजी जफरउल्ला खां ‘जफर’,राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, गोमती कुशवाहा, डाॅ. पंकज खरे, परमेश्वरीदास तिवारी, बाबूलाल जैन, सीताराम राय ‘सरस’,गुलाब सिंह यादव,पूरनचन्द्र गुप्ता, डी.पी.शुक्ला,दीनदयाल तिवारी,लाल जी सहाय श्रीवास्तव,हरेन्द्र पाल सिंह, अजीत श्रीवास्वत,महेन्द्र पोतदार,संजय त्रिपाठी,आर.के. पुरोहित,डी.पी.यादव प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार श्रीमती मनोरमा शर्मा ने प्रकट किया।

-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी‘‘
अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़


tikamgarh kavi sammelan