Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

मध्यप्रदेश लेखक संघ ने साहित्यिक गोष्ठियों सन् 2019 का केलेंण्डर जारी किया-


  टीकमगढ़//नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ ने अपनी मासिक साहित्यिक/काव्य संगोष्ठियाँ का सन् 2019 का वार्षिक केलेण्डर जारी किय है। ‘म.प्र. लेखक संघ’ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि  साल की पहली गोष्ठी 243वीं गोष्ठी रविवार 13 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद पर, 244वीं गोष्टी 3 फरवरी 2019 रविवार को ‘गीत एवं वंसत’ पर, 245वी गोष्ठी 3 मार्च 2019  रविवार ‘ को ‘हास्य व्यग्ंय’ पर, 246वीं गोष्ठी 7 अप्रैल 2019 रविवार को ‘गुडी पडवा’ पर केन्द्रित, 247वीं गोष्ठी 5 मई 2019 रविवार को ‘वीर रस/वीर षिवाजी जयंती’ पर, 248 वीं गोष्ठी 2 जून 2019 रविवार को ‘पर्यावरण’ पर, 249वीं गोष्ठी, 7 जुलाई 2019  रविवार को  ‘बुंदेली’ पर केन्द्रित 250वीं गोष्ठी 4 अगस्त 2019  रविवार को ‘पावस’पर, 251वीं गोष्ठी 1 सितम्बर 2019 रविवार  गणेष उत्सव एवं प्रकाष दिवस’ पर, 252वीं गोष्ठी 6 अक्टूवर 2019 रविवार  ‘दषहरा मिलन समारोह, 253वीं गोष्ठी 3 नबम्बर 2019 रविवार को ‘‘ग़ज़ल’’ पर, 254वीं गोष्ठी 1 दिसम्बर 2019 रविवार को ‘श्री राम विवाह पंचमी’ पर केन्द्रित गोष्ठियाँ आयोजित की जायेगी उपरोक्त सभी गोष्ठियाँ  2ः00 बजे 5 बजे सायंकाल तक आकांक्षा पब्लिक स्कूल,नई चर्च के पीछे,षिवनगर कालोनी टीकमगढ़ में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी म.प्र. लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी एवं सचिव रामगोपाल रैकवार ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी है।



कोई टिप्पणी नहीं: