orchha
कार्यक्रम की झलकियाँ
6-7 जनवरी-19 को ओरछा में हुआ बुन्देली भाषा का ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’
‘बुंदेली’ का हुआ राष्ट्रीय ‘कवि सम्मेलन’
टीकमगढ़// दिनांक 6 एवं 7 जनवरी 2019 को बुन्देली भाषा का दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ एवं श्री मडबैया जी अद्र्व वािर्षक अमृत महोत्सव’ ओरछा के होटल बुन्देखण्ड रिवर साइड में 6 जनवरी सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया जिसमें बुन्देलखण्ड क्षेत्र से लगभग 200 से अधिक बुन्देली के साहित्यकार शामिल हुए और सेमिनार के सात सत्रों में बुंदेली में अपने आलेख पढे गये रात्रि में बुंदेली का राष्ट्रीय ‘कवि सम्मेलन’ हुआ
---
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
महामंत्री-अ.भा.बुन्देलखण्ड संस्कृति एवं साहित्य परिषद्
जिला शाखा- टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें