Rajeev Namdeo Rana lidhorI

बुधवार, 2 जनवरी 2019

‘‘स्व.चतुभुर्ज पाठक स्व.प्रेमनारायण खरे एवं स्व. दुर्गा प्रसाद शर्मा की श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया 1-1-2019

‘‘स्व.चतुभुर्ज पाठक स्व.प्रेमनारायण खरे एवं स्व. दुर्गा प्रसाद शर्मा की श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया
  (कविताओं एवं भजनों द्वारा दी गयी प्रस्तुति)
टीकमगढ़// विगत 35 वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्वोदय आश्रम गनेशगंज के प्रांगण में दोपहर दो बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सर्वोदयी स्व. श्री चतुर्भुज पाठक के जन्म दिवस तथा श्री प्रेम नारायण खरे एवं श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा के पुण्य स्मरण के अवसर पर एक श्रृद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने की एवं मुख्य अतिथि प.हरिविष्णु अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम तीनों दिव्य विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात्  वीरेन्द्र चन्सौरिया द्वारा रघुपति राघव राजा राम भजन की संगीतमंय प्रस्तुति दी गयी। स्वागत भाषण आर एस.शर्मा ने दिया। दिव्यांग  छात्रावास कुण्डेश्वर की दिव्यंगा कु.भावना बरार द्वारा इशारों में ‘राष्ट्रगान’ किया गया तथा शेखर अहिरवार द्वारा इशारों के ए से जेड तक अंग्रेजी वर्णमाला का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने भरपूर सराहा। अथितियों द्वारा दिव्यंगा कु.भावना बरार, शेखर अहिरवार, आनंद राजपूत, रामभरोसे सेन,गजेन्द्र रैकवार,को पुरस्कृत किया जायेगा। वीरेन्द्र चंसौरिया, रविकांत समेले,हर्षित शाडिल्य,अंकित त्रिपाठी, संगीतमय प्रस्तुति दी गयीं।
द्वितीय चरण में एक काव्य गोष्ठी हुई जिसका संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा किया गया काव्यांजलि देने वाले कवियों में मुख्य रूप से डाॅ.दुर्गेश दीक्षित, हाजी जफरउल्ला खां ‘जफर’,राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, गोमती कुशवाहा, डाॅ. पंकज खरे, परमेश्वरीदास तिवारी, बाबूलाल जैन, सीताराम राय ‘सरस’,गुलाब सिंह यादव,पूरनचन्द्र गुप्ता, डी.पी.शुक्ला,दीनदयाल तिवारी,लाल जी सहाय श्रीवास्तव,हरेन्द्र पाल सिंह, अजीत श्रीवास्वत,महेन्द्र पोतदार,संजय त्रिपाठी,आर.के. पुरोहित,डी.पी.यादव प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार श्रीमती मनोरमा शर्मा ने प्रकट किया।

-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी‘‘
अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़


tikamgarh kavi sammelan

कोई टिप्पणी नहीं: