‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस-26-1-2019
टीकमगढ़//नगर की शैक्षणिक संस्था ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल’ में 70वा गणतंत्र दिवस बडे़ ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया था। राष्ट्रगान के पश्चात सरस्वती जी, भारत माता एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया संस्था की छात्रा कु.लक्ष्मी राजपूत ने देश भक्तिपूर्ण भाषण दिया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शासकीय पुस्तकालय के लाइब्रेरियन श्री विजय मेहरा जी रहे
इस अवसर प्राचार्य श्री आर.एस.शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन के में कहा कि हमें बडे़ ही मुश्किल से आजादी मिली है। जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली है उनके प्रति जीवन भर ऋणी रहेगे,हम उनके श्री चरणों में शत्-शत् नमन।
मुख्य अतिथि लाइब्रेरियन श्री विजय मेहरा जी कहा कि हमें अपना कर्तव्य नहीं भुलना चाहिए हमें वीर जवानों का सदा सम्मान करना चाहिए जो सीमा पर रहकर अपनी जान देकर भी देश की रक्षा करने में सदा तत्पर रहते है।
‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल के डायरेक्ट राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं मिष्ठान वितरण पश्चात संस्था की तरफ से सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर, भगवान दास विश्वकर्मा, विजय सोनी, पप्पू सूत्रकार, ब्रजगोपाल नामदेव, विकास नापित, महेन्द्र यादव, रेखा लोधी, श्रीमती रजनी नामदेव, राहुल यादव, देव कुशवाहा, सी.एल.नामदेव, घनश्याम सेन, धनीराम सेन,,हिमांसू सेन, के.पी. बिलथरिया, सुरेश यादव आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे।
---
रिपोर्ट -राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संचालक-आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965tiakmgarh akanksha public school
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें