दोहे -महारानी लक्ष्मीबाई
लक्ष्मीबाई सी नहीं,
दूजी कोई वीर ।
क्षण भर में करवाल से,
देती दुश्मन चीर ।।
लक्ष्मीबाई की सदा,
चली खूब तलवार ।
बिजली सी चमके जहां,
बहे खून की धार ।।
ऐसी थी वीरांगना,
कितना करे बखान ।
होती युग उपरांत है,
उन-सी वीर महान ।।
आज दिवस बलिदान है,
मना रहे हम आप ।
लक्ष्मीबाई का अमर,
रहे सदैव प्रताप ।।
बेटी हो तो हो सदा,
ऐसी वीर महान ।
काम करे ऐसा करे,
लक्ष्मी बाई समान ।।
### 17-6-2020
@ राजीव नामदेव "राना लिधौरी" टीकमगढ़
संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें