Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 20 सितंबर 2021

पन्नालाल जी नामदेव आठवीं स्मृति साहित्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन दिनांक-19-9-2021


*स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति आठवाँ सम्मान समारोह हुआ*

टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव राना लिधौरी के दादा जी एवं दानी जी की पूण्य स्मृति में आयोजित *स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति आठवाँ सम्मान समारोह* व साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के ‘वार्षिक उत्सव’ व कवि सम्मेलन ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,चर्च के पीछे,शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ में आयोजित किया गया। 

जिसकीं अध्यक्षता सम्मान्य  शायर हाजी जफ़रउल्ला खाँ ‘ज़फ़र’(टीकमगढ़) ने की एवं मुख्य अतिथि श्री गोकुल जी सोनी,(भोपाल) रहे एवं विशिष्ट अतिथ के रूप में श्री जयहिंद सिंह जयहिंद पलेरा रहें। 

सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्रपर माल्यार्पण कर आकांक्षा नामदेव टीकमगढ़ एवं डाॅ. मीनाक्षी पटेरिया नौगाँव द्वारा सरस्वती वंदना की गयी।

प्रथम चरण में स्व.पन्नालाल जी नामदेव सातवाँ स्मृति साहित्य सम्मान-2020 का श्री गोकुल सोनी भोपाल को उनकी ‘कृति कठघरे में हम सब’ पर प्रदान किया गया तथा सन् 2021 का आठवां स्मृति सम्मान श्री कुशलेन्द्र श्रीवास्तव गाडरवाड़ा को उनकी कृति ‘‘सरयू के तट पर’’पर प्रदान किया गया। द्वय सम्मानितों को सम्मान निधी 1100रू नगद,शाल,श्रीफल, एवं आकर्षक स्मृति चिह्न व सम्मान पत्र से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

स्व.रूपाबाई नामदेव स्मृति साहित्य सम्मान-2020 श्री अनवर खान‘साहिल’ (टीकमगढ़) को उनके ग़ज़ल के क्षेत्र में एवं सन् 2021 का सम्मान श्री संजय श्रीवास्वत (मबई/दिल्ली) को साहित्य लेखन एवं रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में लेखक-यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़) की कृति ‘करम अभागा’ (उपन्यास)  एवं लेखक-डी.पी. शुक्ला (टीकमगढ़) ‘धरातल और धरोहर’ (आलेख संग्रह) एवं आकांक्षा पत्रिका-2021का विमोचित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने बताया कि इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें तीसरे चरण में एक विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संयोजक श्री राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी थे। संचालन श्री वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया जबकि सभी का आभार प्रदर्शन श्री रामगोपाल रैकवार ने किया।
--0000----

 राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’

  पिनः472001 मोबाइल-9893520965
  

*स्व. पन्नालाल नामदेव स्मृति में आठवें कवि सम्मेलन में कवियों ने लूटी वाहवाही-*

टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव राना लिधौरी के दादा जी की पुण्य स्मृति में स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति आठवाँ कवि सम्मेलन ने समा बांध दिया। ‘आकांक्षा’ पब्लिक स्कूल,चर्च के पीछे,शिवनगर कालोनी, टीकमगढ़ में आयोजित किया गया। कव सम्मेलन का आगाज़ माँ सरस्वती वंदना से किया। आकांक्षा नामदेव टीकमगढ़ एवं डाॅ. मीनाक्षी पटेरिया, नौगाँव ने वंदना की- हे शारदे माँ हे, शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ।
 श्री गोकुल जी सोनी,(भोपाल)  ने हास्य व्यंग्य की क्षणिकाओं से सभी को खूब गुदगुदाया-
जिसका समय से कोई सरोकारी नहीं है। कहने को और कुछ भी हो फनकार नहीं है।
पेट की भूख आँख के आँसू न जो समझे,वह शख्स कविता लिखने का हक़दार नहीं है।।
श्री संजय श्रीवास्वत,(दिल्ली), ने गीत सुनाया- गाँव में है देश अपना, देश में है गाँव।
नदिया है गहरी, हिचकौले खाती नाव।।
श्री जयहिंद सिंह‘जयहिंद’ं(पलेरा)ने सुनाया-सुनो बात नन्ना, होकें चैकन्ना,डार के घुटन्ना जाने है।
  नामदेव पन्ना पुराने है।।  
श्री महेन्द्र चैधरी(जतारा) ने रचना पढ़ी- रामायण में बखान गीत में है विद्यमान, 
बलिदानों ने सदा देश को खड़ा किया।। 
डाॅ. मीनाक्षी पटेरिया,नौगाँव ने कविता पढ़ी- यहीं सोचती हूँ अक्सर, इंसानियत कहाँ है।
मुर्दो की है ये दुनियाँ और हैवानियत यहाँ है।
श्री शोभाराम दांगी(नदनवारा) ने गीत सुनाया- झाँसी रानी में लव अवतार,
भय भारत में तात्या टोपे हजार। 
श्री यदुकुल नंदन खरे(बल्देवगढ़) ने रचना पढ़ी- मत सोचो कि दुनिया में शैतान रहा करते हैं।
मानव के अंतर्मन में तो भगवान रहा करते है।।
श्री अनवर खान ‘साहिल’(टीकमगढ़) ने ग़ज़ल कही-ऋषियों की तपो भूमि पेहक आपका नहीं।
कश्मीर हमारा है तिरे बाप का नहीं।।
श्री रामानंद पाठक ‘नंद’(नैगुवा) ने कविता पढ़ी- धरा धाम पै आवे दादा, जन्म लेय अभिनंदन।
श्रद्धा सुमन समररपन उनकौं करते पाठक नदंन।।
श्री भगवत नरायण ‘रामायणी’(देवीनगर) ने कविता पढ़ी- दशरथ सुकृत राम घर देही।
जनक सुकृत पूरह वेदेही।।
श्री आयुष दांगी (बम्होरी बराना)ने रचना पढ़ी- माँ ही दुनिया है, माँ ही जहां है।
माँ सा न दूजा कोई, माँ की खुदा है।।
श्री गुलाबसिंह ‘भाऊ’(लखौरा)ने पढ़ा- इनकी धर्म ध्वाजा घर छाये। सग सबई के राय।
पुन्य प्रताप दादा के सुनलो घर भर ने सुख पाये।।
इनके अलावा रमगोपाल रैकवार,कमलेश सेन, स्वप्निल तिवारी,हाजी ज़फर उल्ला खां ज़फ़र, राजीव नामदेव‘राना लिधौरी, नीरज चैधरी, विजय मेहरा,अजीत श्रीवास्तव, प्रभुदयाल श्रीवास्तव अािद ने भी अपनी रचनाएँ सुनायी कवि सम्मेलन का संचालन वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया जबकि सभी का आभार संयोजक राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ प्रकट किया।

 राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
  अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
अध्यक्ष-वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
पूर्व महामंत्री-अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद
  शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
  पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail-   ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com

पत्रिका (सागर) दिनांक-21.9.2021

देशबंधु (सागर) दिनांक-21-9-2021

निर्दलीय (भोपाल) दिनांक-21-9-2021

छतरपुर भ्रमण (छतरपुर)