‘राना लिधौरी’ ‘नामदेव नूपुर’ पत्रिका के जिला प्रतिनिधि संवाददाता बने
टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को भोपाल म.प्र. से 19वर्षो से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘नामदेव नूपुर’ का टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधि बनाया गया है। पत्रिका के संपादक श्रीमती करूणेश नामदेव व प्रबंध संपादक श्री रविशंकर नामदेव ने ‘नामदेव नूपुर’ त्रैमासिक सामाजिक पत्रिका के प्रचार, प्रसार, सदसय बनाने, नवीनीकरण, क्षेत्रीय सामाजिक, वैवाहिक जानकारी एकत्र करना,विज्ञापन प्राप्त करना का कार्यक्रमों की रपट आदि भेजने के उद्देश्य से निम्नलिखित सदस्यों को आगामी सूचना तक के लिए नामदेव नूपुर पत्रिका का संवाददाता नामित किया है। इंदौर से धननंजय नामदेव, बिलासपुर से अकलेश नामदेव(सहारा टी.व्ही.), व आलेश नामदेव, टीकमगढ़ से राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, सिंगरौली से बाल्मिक नामदेव, भोपाल से नारायण प्रसाद नामदेव, उमारिया से संतोष नामदेव, बालाघाट से अशोक ंिसहांसने, दमोह से इंजी.अजय नामदेव, गाडरवाडा से जितेन्द्र नामदेव,जबलपुर से ब्रजेश नामदेव,विजय नामदेव,अजय कटारिया,एम.पी.नामदेव प्रमुख है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की पुरस्कृत पुस्तक ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व में बुन्देली का प्रथम हाइकु संग्रह है। ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुन्देली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं 8 पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत दस वर्षो से करते आ रहे है तथा साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’ के टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष के एवं ‘बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद’ टीकमगढ़ के महामंत्री पद पर सुशोेभित है। इस उपलब्धि पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नगर के साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों व समाज बन्धुओं ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।
टीकमगढ़//नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को भोपाल म.प्र. से 19वर्षो से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘नामदेव नूपुर’ का टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधि बनाया गया है। पत्रिका के संपादक श्रीमती करूणेश नामदेव व प्रबंध संपादक श्री रविशंकर नामदेव ने ‘नामदेव नूपुर’ त्रैमासिक सामाजिक पत्रिका के प्रचार, प्रसार, सदसय बनाने, नवीनीकरण, क्षेत्रीय सामाजिक, वैवाहिक जानकारी एकत्र करना,विज्ञापन प्राप्त करना का कार्यक्रमों की रपट आदि भेजने के उद्देश्य से निम्नलिखित सदस्यों को आगामी सूचना तक के लिए नामदेव नूपुर पत्रिका का संवाददाता नामित किया है। इंदौर से धननंजय नामदेव, बिलासपुर से अकलेश नामदेव(सहारा टी.व्ही.), व आलेश नामदेव, टीकमगढ़ से राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, सिंगरौली से बाल्मिक नामदेव, भोपाल से नारायण प्रसाद नामदेव, उमारिया से संतोष नामदेव, बालाघाट से अशोक ंिसहांसने, दमोह से इंजी.अजय नामदेव, गाडरवाडा से जितेन्द्र नामदेव,जबलपुर से ब्रजेश नामदेव,विजय नामदेव,अजय कटारिया,एम.पी.नामदेव प्रमुख है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की पुरस्कृत पुस्तक ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व में बुन्देली का प्रथम हाइकु संग्रह है। ‘अर्चना’,‘रजनीगंधा’ और ‘नौनी लगे बुन्देली’ तीन पुस्तकें छप चुकी है एवं 8 पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है,वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत दस वर्षो से करते आ रहे है तथा साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’ के टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष के एवं ‘बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद’ टीकमगढ़ के महामंत्री पद पर सुशोेभित है। इस उपलब्धि पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को नगर के साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों व समाज बन्धुओं ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।