rajeev namdeoराना लिधौरी’अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के महामंत्री बने
टीकमगढ़//अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद जिला इकाई टीकमगढ़ का महामंत्री बनाया गया है। टीकमगढ़ जिला इकाई का परिषद द्वारा पुर्नगठन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मडबैया (भोपाल) की अनुशंसा पर टीकमगढ़ जिला इकाई का अध्यक्ष अभिनंदन गोइल, उपाध्यक्ष-आर.एस.शर्मा व दीनदयाल तिवारी,महामंत्री-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,मंत्री-विजय कुमार मेहरा,कोषाध्यक्ष-पूरनचन्द्र गुप्ता,जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामगोपाल रैकवार, डाॅ.जे.पी.रावत, वीरेन्द्र चंसौरिया, राजेन्द्र कुमार विदुआ ‘बिदुआ बुन्देली’,सीमा श्रीवास्तव, परमेश्वरीदास तिवारी,गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’,एवं सदस्यगण के रूप में मनमोहन पाण्डे,सियाराम अहिरवार,लालजी सहाय श्रीवास्तव लाल,शोभाराम दांगी ‘इन्दु’,गणेशी पन्नालाल शुक्ला आदि को शामिल किया है। जबकि सरंक्षक डाॅ.दुर्गेश दीक्षित है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की बुन्देली में हाइकु लिखकर इतिहास रच चुके है। उनका बुन्देली में लिखा हाइकु संग्रह ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व का पहला बुन्देली हाइकु संग्रह है। इसके आलावा उनके दो और ‘अर्चना’,व ‘रजनीगंधा’ पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है, वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत दस साल से करते आ रहे है।
- राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’,टीकमगढ़,(म.प्र.)
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र..लेखक संघ
नई चर्च के पीछे,षिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन कोड-472001 मोबाइल न.-9893520965
टीकमगढ़//अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा नगर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद जिला इकाई टीकमगढ़ का महामंत्री बनाया गया है। टीकमगढ़ जिला इकाई का परिषद द्वारा पुर्नगठन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मडबैया (भोपाल) की अनुशंसा पर टीकमगढ़ जिला इकाई का अध्यक्ष अभिनंदन गोइल, उपाध्यक्ष-आर.एस.शर्मा व दीनदयाल तिवारी,महामंत्री-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,मंत्री-विजय कुमार मेहरा,कोषाध्यक्ष-पूरनचन्द्र गुप्ता,जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामगोपाल रैकवार, डाॅ.जे.पी.रावत, वीरेन्द्र चंसौरिया, राजेन्द्र कुमार विदुआ ‘बिदुआ बुन्देली’,सीमा श्रीवास्तव, परमेश्वरीदास तिवारी,गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’,एवं सदस्यगण के रूप में मनमोहन पाण्डे,सियाराम अहिरवार,लालजी सहाय श्रीवास्तव लाल,शोभाराम दांगी ‘इन्दु’,गणेशी पन्नालाल शुक्ला आदि को शामिल किया है। जबकि सरंक्षक डाॅ.दुर्गेश दीक्षित है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ की बुन्देली में हाइकु लिखकर इतिहास रच चुके है। उनका बुन्देली में लिखा हाइकु संग्रह ‘नौनी लगे बुन्देली’ विश्व का पहला बुन्देली हाइकु संग्रह है। इसके आलावा उनके दो और ‘अर्चना’,व ‘रजनीगंधा’ पुस्तकें छप चुकी है एवं अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन कर चुके है, वर्तमान में आप टीकमगढ़ जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘आंकाक्षा’ का सफल संपादन विगत दस साल से करते आ रहे है।
- राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’,टीकमगढ़,(म.प्र.)
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र..लेखक संघ
नई चर्च के पीछे,षिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन कोड-472001 मोबाइल न.-9893520965
Bloggs- rajeev namdeo rana
lidhori. Blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें