rajeev namdeo rana lidhoriरतलाम,म.प्र. के श्री आकाश शर्मा जी द्वारा कविता पढ़ते मेरी विभिन्न मुद्राओं में खींचे गए कुछ यादगार चित्र तथा उन्होंने मुझे वाट्सएप पर भेजे उन्हें दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद
(प्रादेशिक हास्य व्यंग्य गोष्ठी भोपाल)
भोपाल (म.प्र.) में हिन्दी भवन के नरेश मेहता कक्ष में दिनांक-रविवार 22 मार्च 2015 को दोपहर दो बजे से आयोजित साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ भोपाल की ‘प्रादेशिक हास्य व्यंग्य गोष्ठी’ में टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सुप्रसिद्व व्यंग्यकार रामगोपाल रैकवार एवं म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष हास्य कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ अपनी हास्य व्यंग्य की कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को खूब हँसाया। इस प्रादेशिक प्रादेशिक ‘हास्य व्यंग्य गोष्ठी’ में मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित हास्य कवि शामिल होगें। ग्वालियर से माता प्रसाद शुक्ल, टीकमगढ़ से राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी एवं रामगोपाल रैकवार, गाडरवाडा से कौशलेन्द्र श्रीवास्तव,रतलाम से जुझार ह भाटी,दतिया से डाॅ. राज गोस्वामी,हरदा से संजय ठाकुर,इटारसी से ताम्रकार अविनेश चन्द्रवंशी,मुरैना से जी.एन.निगम,भोपाल से श्री कैलाश जायसवाल व सुश्री अनुपमा श्रीवास्तव ‘अनुश्री’अपनी हास्य व्यंग्य की रचनाएँ पढ़ेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्व साहित्यकार बटुक चतुर्वेदी ने कीे एवं मुख्य अतिथि डाॅ. हरिजोशी भोपाल रहेगे।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें