कथाकार ‘महेन्द्र भीष्म जी के सम्मान के काव्य गोष्ठी हुई-
(नरेन्द्र मोहन अवस्थी के निवास पर हुई कवि गोष्ठी)
टीकमगढ़//‘ दिनांक-18.3.2015 को होप रेजीडेन्सी में आवंतीबाई लोधी गल्र्स काॅलेज प्राचार्य के श्री नरेन्द्र मोहन जी अवस्थी के निवास पर उनके लखनऊ से पधारे प्रसिद्ध कहानीकार श्री महेन्द्र भीष्म जी के सम्मान में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें अग्रलिखित साहित्यकारों ने अपनी रचनाएँ सुनायी-उमाशंकर मिश्र तन्हा’ डाॅ. जगदीश रावत, रामगोपाल रैकवार, राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,राजेन्द्र विदुआ,गीतिका वेदिका,सीमा श्रीवास्वत,चाँद मोहम्मद आखिर,एच.पी.सिंह, वीरेन्द्र चंसौरिया, पन्नालाल शुक्ला,सियाराम अहिरवार,दीनदयाल तिवारी,लालजी सहाय श्रीवास्वत,आदि थे।
इस अवसर पर म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित एकमात्र पत्रिका ‘आकांक्षा’ की एक प्रति भैंट की।
गोष्ठी संचालन उमाशंकर मिश्र और गीतिका वेदिका ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन नरेन्द्र मोहन अवस्थी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’,टीकमगढ़,(म.प्र.)
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र..लेखक संघ
नई चर्च के पीछे,शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन कोड-472001
मोबाइल न.-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Bloggs- rajeev namdeo rana lidhori. Blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें