Rajeev Namdeo Rana lidhorI

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

‘विश्व पुस्तक दिवस पर जिला पुस्तकालय में हुई गोष्ठी-23-4-2015



‘विश्व पुस्तक दिवस पर जिला पुस्तकालय में हुई गोष्ठी-
‘बाइबिल’ पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने  आलेख का वाचन किया
टीकमगढ़/शासकीय जिला पुस्तकालय में आज ‘विश्व पुस्तक दिवस’ पर विभिन्न धर्मो की पुस्तक
 पर का केन्द्रित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ‘गीता’ पर रामगोपाल रैकवार,‘वेद पुराणों पर अभिनंदन गोइल,‘बाइबिल’ पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने अपने आलेखों का वाचन किया। इस अवसर पर शासकीय जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ द्वारा ‘बेस्ट पाठक अवार्ड’ विकास जैन को प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.एल.अहिरवार ने की मुख्य अतिथ आर के जैन रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप दीक्षित ने की जिसमें प्रमुख साहित्यकार उपस्थित रहे वीरेन्द्र चंसौरिया,परमेश्वरीदास तिवारी,आर.एस शर्मा, डाॅ.जे.पी.रावत, पूरनचन्द्र गुप्ता,लालजी सहाय श्रीवास्वत,राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,उमाशंकर मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, वीरेन्द्र चंसौरिया, ्रुलाब सिंह भाउ,वीरन्द्र बहादुर खरे,लालजी सहाय श्रीवास्वत, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एच.पी.सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन लाइवे्ररियन विजय मेहरा ने किया।
                       
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
         अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965


कोई टिप्पणी नहीं: