जिला पुस्तकालय के 85वें स्थापना दिवस‘ संचालन करते ‘राना लिधौरी’
टीकमगढ़//‘ जिला पुस्तकालय के दिनांक 18.10.2015 को 85वें स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र बहादुर खरे रहे तथा अध्यक्षता डाॅ.ऊषा सिंह ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यंगकार रामस्वरूप दीक्षित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया एवं कार्यक्रम का संयोजन पुस्तकालय प्रभारी विजय मेहरा ने किया।सभी का आभार प्रदर्शन परमेश्वरी दास तिवारी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,
rajeev namdeo rana lidhori
टीकमगढ़//‘ जिला पुस्तकालय के दिनांक 18.10.2015 को 85वें स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र बहादुर खरे रहे तथा अध्यक्षता डाॅ.ऊषा सिंह ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यंगकार रामस्वरूप दीक्षित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया एवं कार्यक्रम का संयोजन पुस्तकालय प्रभारी विजय मेहरा ने किया।सभी का आभार प्रदर्शन परमेश्वरी दास तिवारी ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,
rajeev namdeo rana lidhori
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें