rajeev namdeo rana lidhoriकार्यक्रम की झलकियाँ
‘छत्रसाल जयंती’ पर भोपाल में ‘राना लिधौरी’ दी प्रस्तुति-
भोपाल म.प्र.के शहीद भवन में दिनांक 24 मई 2015 को ‘अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा महाराजा ‘छत्रसाल की जयंती’ मनायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्तमंत्री श्री जयंत मलैया जी,पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी,सांसद श्री आलोक संतर, एवं परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश मडबैया जी सहित म.प्र. एवं उ.प्र. के लगभग 16 जिलों से आये हुए बुन्देली साहित्यकार उपस्थित रहे। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
महामंत्री-‘अ.भा.साहित्य एवं संस्कृति परिषद,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें