rajeev namdeo rana lidhoriबुन्देली कहानी संग्रह ‘बेटा दूध करौला करियो’ का विमोचन हुआ
टीकमगढ़//नगर की साहित्यिक संस्था ‘श्री वीरेन्द्र केशव साहित्य परिषद के बेनर तले’ पं.हरिविष्णु अवस्थी के निवास पर आज दीनदयाल तिवारी‘बेताल’ के बुन्देली कहानी संग्रह ‘बेटा दूध करौला करियौ’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य दुर्गा चरण शुक्ल ने की जबकि मुख्य अतिथि डाॅ.कैलाश विहारी द्विवेदी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में गुण सागर सत्यार्थी जी रहे। पुस्तक की समीक्षा अभिनंदन गोइल ने पढ़ी फिर कवि गोष्ठी भी हुई संचालन अजीत श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं.हरिविष्णु अवस्थी,वीरेन्द्र बहादुर खरे, राजीव नामदेव राना लिधौरी, मनमोहन पांडे, डाॅ.डी.पी.खरे,एन.डी.सोनी,रामगोपाल रैकवार,विजय कुमार मेहरा,परमेश्वरीदास तिवारी,हाजी ज़फ़रउल्ला खां जफ़र,पूरनचन्द्र गुप्ता,अवध विहारी श्रीवास्तव,साहित बड़ी संख्या में नगर के साहित्यकार उपस्थित रहे।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
, अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें