rajeev namdeo rana lidhoriजवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ हिन्दी पखवाड़े में ‘कवि सम्मेलन’
(कवियों का हुआ शाल श्री फल से सम्मान)
.कुण्डेश्वऱ// जवाहर नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर में ‘हिन्दी पखवाड़े’ के अंतर्गत ‘कवि सम्मेलन’ आयोजित किया गया अध्यक्षता डाॅ.दुर्गेश दीक्षित ने की तथा मुख्य अतिथि प.हरिविष्णु अवस्थी ने की इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कवियों का शाल व श्री फल से सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम राज्यपाल द्वारा सम्मानित कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने हिन्दी पर कविता सुनायी-
हमारी शान है हिन्दी, हमारी जान है,
हमारे देश की यही, तो पहचान है हिन्दी।
हम हिन्दू है हमारा देश, हिन्दुस्तान है हिन्दी।।
युवा कवि संजय यादव ‘शलभ’ ने कविता पढ़ी-आज के हालात पर अश्रु हम बहाते है।
देश के लिए जो मिटे वो वीर कहलाते है।।
रामगोपाल रैकवार ने गीत पढ़ा- ढूँढ़ मत छाँव कोई, ढूँढ़ मत ठाँव कोई,
अभी लम्बा है सफ़र, अभी लम्बा है सफ़र।।
डाॅ.दुर्गेश दीक्षित, ने कविता पढ़ी-सबसे नोनी है हिन्दी, विश्व के भाल की है बिन्दी।।
लाल जी सहाय श्रीवास्तव ‘लाल’ ने पढा-बदरा बरसों देश हमारे,सूखा पाँव पसारे।।
इनके अलावा डाॅ.दुर्गेश दीक्षित, पं.हरिविष्णु अवस्थी,डाॅ.रूखसाना सिद्धीकी, डाॅ.डी.पी.खरे, वीरेन्द्र बहादुर खरे, अजीत श्रीवास्तव,रामस्वरूप नायक,एन.डी.सोनी आदि ने भी कविताएँ सुनायी। गोष्ठी सफल संचालन संजय यादव ‘शलभ’’ ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन नवोदय विद्यालय के प्राचार्य क.े के. कटियार ने किया।
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़,
मोबाइल-9893520965,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें