Rajeev Namdeo Rana lidhorI

बुधवार, 23 सितंबर 2015

कौशलपुरी कालोनी टीकमगढ़ में देर रात के चला ‘कवि सम्मेलन’-23-9-2015




rajeev namdeo rana lidhoriDATE-23-9-2015
कौशलपुरी कालोनी  में  देर रात के चला ‘कवि सम्मेलन’-
    टीकमगढ़/ कौशलपुरी कालोनी में कोशलपुरी गणेशउत्सव समिति द्वारा ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ के वेनर तले लगातार चैथे वर्ष कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने देर रात तक रसवर्षा की। श्रोत्राओ ने भरपूर आनंद लिया कव सम्मेलन की शुरूआत करते हुए कवि रामेष्वर राय परदेशी ने कविता पढ़ी-पर्यावरण प्रदूषण फैलो मचरई हाहाकर,बडी हैरानी है न पीवे पानी है।
बुन्देली कवि राजेन्द्र विदुआ ने बुन्देली कविता सुनाकर सबको खूब हँसाया-
हम खुद खै न खान दे जिने आदत खावे की, वो कैसे मान जै। ऐसे जो देश नई सुधरने।।
युवा कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने गणेश वंदन करते हुए खुद पर व्यंग्य कविता सुनाकर सबको खूब ठहाके लगवाये-पत्नी बोली गणेश जी देखने जाना है,
मैंने कहा-कहीं और जाने की क्या तुक है    
        अपनी फिगर  तो बैरी लुक है।।

पन्ना से पधारे ओज के कवि डाॅ.सुरेश सौरभ ने ओज की कविता पढ़ी-
नाग आतंक के तू चाहे जितना पटकने फन।
तेरे विष दंत को तोड़े बिना हम रह नहीं सकते।।
कवियत्रि डाॅ.अनीता गोस्वामी ने छत्तसीगढ़ी कविता पढ़ी-
गौरी के लाला शंकर के दुलारा,
 गणेश नाव के, जेखर बेटी हावे माता संतोषी नाव के।।
उमाशंकर मिश्र ने श्रृंगार की कविता पढ़ी-
था प्यार अगर मुझसे इक बार तो कह देते।
 जज़बात कभी दिल के मेरे यार तो कह देते।।
लालजी सहाय श्रीवास्तव ने पढ़ा-साँप पाले हो आस्तीनों में,दिल मिला ने की बात करते हो।।
ग्राम लखोरा के कवि गुलाब सिंह भाऊ ने बुंदेली कविता पढ़ी-
काऊ की एक फोरवें की सोचो तो
                उकी  दोई फुट जात,चुटिया तो भगवान पकरे उते नई छोटत।।
चाँद मोहम्मद आखिर ने ग़ज़ल पढ़ी- हिन्दू हुआ न पैदा मुस्लमान हुआ है। पैदा हुआ जमीं पे तो इंसान हुआ है।  अमिताभ गोस्वामी ने रचना पढ़ी-नहीं है आरजू हमको जहाँ मेंबादशाहत की। तमन्ना है वतन केवास्ते जश्ने शहादत की।। बशीर फराज ने ग़ज़ल पढ़ी-गोरी के लाल रिद्दी सिदृदी के हो  तुम पति। जय जय हो गण पति हो गणपति तुम्हारी जय हो गणपति।। संजय खरे ने बिेटिया पर मार्मिक कविता पढ़ी-जन्म मोहे न दइयो जन्म मोहे न दइयो। कोख में बैठी बोले माँ पीड़ा मत सहियो।।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन के आयोजक सूर्यप्रकाश खरे ने सभी का आभार प्रदर्शन किया
शिव प्रताप सिंह,प.गगन विदुआ,आशीष चैरसिया,मनोज रजक,कार्तिक समारी,नातीराजा मनीष नामदेव आदि द्वारा कवियों का सम्मान किया गया।
- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
 जिला अध्यक्ष-म.प्र.लेखक संघ,टीकमगढ़












कोई टिप्पणी नहीं: