*राना लिधौरी’ पर हुआ पाँच रूपए मूल्य का डाक टिकिट जारी’’-
टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका के संपादक ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’’ पर डाक टिकिट जारी हुआ है। राना लिधौरी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने ‘माइ स्टेम्पस् ग्रीटिंग्स’ के तहत एक पाँच रूपए मूल्य का डाक टिकिट राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के चित्र वाला जारी किया है। राना लिधौरी को उनके चित्रों का डाक टिकिटों का एक सेट पोस्ट आफिस द्वारा भेंट किया गया है।
गौरतलब हो कि राना लिधौरी जिले के पहले साहित्यकार है जिनके ऊपर डाक टिकिट जारी किया गया है। राना लिधौरी की अक तक आठः पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी एवं 14 पुस्तकों का संपादन करते हुए 119 ‘ई बुकों’ का संपादन एवं प्रकाशन कर चुके है। टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यक पत्रिका ‘‘आकांक्षा’’ का प्रकाशन विगत 17 सालों से नियमित करते आ रहे है तथा विगत दो सालों से बुन्देली में प्रकाशित एकमात्र त्रैमासिक ई पत्रिका ‘अनुश्रुति’ का भी ई प्रकाशन व सफल संपादन करते आ रहे हैं इतना ही नहीं वे ‘जय बुन्देली साहित्य समूह टीकमगढ़’ से एक व्हाट्स ऐप ग्रुप भी विगत 4 साल से संचालित कर रहे है जो कि बहुत चर्चित हो रहा है। आप वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ के अध्यक्ष है। आप ने अब तक लगातार हर माह नियमित 288 साहित्यिक गोष्ठियाँ आयोजित कर एक रिकार्ड बनाया है। आप तीन राज्यपालों सहित देश भर से लगभग 160 सम्मान प्राप्त कर चुके है। वर्तमान में आप म.प्र. साहित्य अकादमी एवं संस्कृति विभाग के लिए टीकमगढ़ जिले का ‘साहित्यक गजेटियर’ तैयार करने में लगे हुए है।
इस उपलब्धि पर राना लिधौरी को नगर के सभी साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएँ दी है।
***
*-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
महामंत्री-अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com
1 टिप्पणी:
आदरणीय बहुत-बहुत साधुवाद
आपको आपकी मंजिल नसीब हो
एक टिप्पणी भेजें