Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 2 अगस्त 2020

रक्षाबंधन पर केंद्रित दोहे राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'

राखी पर दोहे
राखी पर दोहे-
राखी ने राखी रखी,
सजा रखे है थार।
भैया जी के साथ में,
मना रईं त्यौहार।।

बहिना बांधे प्यार से,
ये रेशम की डोर।
मात-पिता यह देखके,
होते भाव विभोर।।
***
-राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
टीकमगढ़ (मप्र)

कोई टिप्पणी नहीं: