टीकमगढ़ जिले के समीप कुछ प्रसिद्ध सूर्य मंदिर
आलेख- राजीव नामदेव राना लिधौरी टीकमगढ़
भारत में सूर्य मंदिर बहुत कम है लेकिन बुन्देलखण्ड में अधिक संख्या में सूर्य मंदिर बनाये गये थे अकेले जिला टीकमगढ़ में 9सूर्य मंदिर थे। वर्तमान में तीन-चार ही शेष बचे है वो भी उपेक्षित होकर नष्ट होते जा रहे है।
1-मडखेरा का सूर्य मंदिर-
2-बुधनी का सूर्य मंदिर-
महरौनी (जिला ललितपुर उ.प्र.) से मडावरा रोड पर 11 किलोमीटर पर सैदपुर स्थित है। सैदपुर से दक्षिण दिशा की ओर 8 किलोमीटर कीदूरी पर जामनी नदी के तट पर बुधनी नामक एक छोटे से गांव में यह मंदिर स्थित है। पास में ही बमराना नाम का गांव है। यह मंदिर टीीमगढ़ जिले से लगभग 40किलोमीटर दूूू पर है।री
ऐसा लगता है कि पूर्व में यह मंदिर सात मंजिला रहा बना होगा लेकिन उचित देखभाल एवं उपेक्षा से अब इसकी केवल दो मंजिलें ही शेष बची है जिसमें केवल नीचे का गर्भ गृह ही कुछ सुरक्षित है।
यह अमूल्य धरोहर सुरक्षा एवं संरक्षण के अभाव में नष्ट होती जा रही है।
3-ऊमरी का सूर्य मंदिर-
4-
5-
- राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' टीकमगढ़
मोबाइल-9893520965
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें