दिनांक -11-12-2024
#शासकीय_स्नातकोत्तर_महाविद्यालय_टीकमगढ़ में आयोजित #भारतीय_ज्ञान_परंपरा_प्रकोष्ठ का कार्यक्रम दिनांक 11-12-2024 को
#निर्णायक की भूमिका में आपका #राजीव_नामदेव '#राना_लिधौरी'
#rajeev_namdeo_rana_lidhori
#tikamgarh
दिनांक -8-12-2024
सुधांजलि काव्य सुधा का विमोचन टीकमगढ़ 08/12/2024 को साहित्यकार एवं कवयित्री श्री मती सुधा सत्य सुधा खरे द्वारा रचित काव्य संग्रह का विमोचन समारोह मीरा सूर साहित्य सृजन समिति के तत्वाधान मे सम्पन्न हुया कार्यक्रम के अध्यक्ष मध्य प्रदेश लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ने की एवं मुख्य अतिथि राम गोपाल शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र खरे बलराम जी सुभाष मिश्रा रमेश चौधरी दिनेश शर्मा जमुना प्रसाद जी एन के पचोरी राजेश पटेरिया श्याम बिहारी रविंद्र विदुआ एवं विशिष्ट अतिथि श्री मती अनीता लोहिया अंजलि लोहिया ममता संध्या सुभाषिनी आस्था अनामिका रही कार्यक्रम मे शहर के प्रमुख साहित्यकार एवं प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपिस्थत रहे कार्यक्रम के आयोजक सत्य सुधा ने सभी का आभार व्यक्त किया
दिनांक -26-11-2024
शासकीय जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ में मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस:-
शासकीय जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ द्वारा आयोजित भारतीय संविधान के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे कु. Pragati Singraul D/O siri Pramod Singraul ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
बहुत-बहुत बधाई-
Pragati Singraul D/O siri Pramod Singraul
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
100/100
जिला पुस्तकालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
@mehra
GDL Tikamgarh
दिनांक -24-11-2024
*मीरा सूर साहित्य सृजन समिति द्वारा हुआ कविसम्मेलन :-*
टीकमगढ़// मीरा सूर साहित्य सृजन समिति टीकमगढ़ इकाई द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन श्रीमती मीरा खरे के निवास पर किया गया जिसकी अध्यक्षता ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी' ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार अभिनेन्द्र खरे (छतरपुर) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार गुप्ता (तहसीलदार पृथ्वीपुर), बालकिशन जोशी ‘चंचल (राठ) उमाशंकर खरे ‘उमेश’,डाॅ. मैथिलीशरण श्रीवास्तव (पृथ्वीपुर) एवं कौशल किशोर भट्ट रहे। कवि सम्मेलन का संचालन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश खरे ‘सत्यसुधा ने किया।
कवि सम्मेलन की शुरूआत श्रीमती सुधा खरे की सरस्वती बंदना से के साथ की गयी।
कवयित्री वैदेही त्रिपाठी ने कविता सुनायी- टीकमगढ़ मेरा गाँव है ये धरती की शान है।
सत्यप्रकाश खरे ‘सत्यसुधा’ ने गीत पढ़ा- सरस सरोवर मन भरमाते कागज कीहम नाम चलाते।
ना समझी की बात न पूछो रेत धरा पर महल बनाते।।
अध्यक्षता कर रहे राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी ने कातिक पर बुन्देली में दोहे सुनाए-
कतकारी ढूॅढे फिरे, कउँ न मिले भगवान। कान्हा तो भीतर बसे, ज्यों मुरली में तान।।
कतकारी गाउत फिरे, गलन-गलन में तान। स्याम बने बैरुपिया, वा न सकी पैचान।।
डाॅ. मैथिलीशरण श्रीवास्तव पृथ्वीपुर ने गीत पढ़ा-
चार जने कौडे़ पे बैठे कर रय ते बतकारौ। बेजा मैंगाई के मारे कैसे होत गुजारौ।
कवयित्री मीरा खरे ने सुनाया- कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है।
जग को जीवन देनीे वाली, मौत भी तुझसे हारी है।।
आशाराम वर्मा‘नादान’पृथ्वीपुर ने चौकड़याँ पढ़ी-
कोइ न जाएगा तेरे संग, वहाँ अकेला जाना है।
जोड़ रखा जो माल खज़ाना यहीं पड़ा रहे जाना है।।
प्रभुदयाल श्रीवास्तव ने चैकड़याँ पढ़ीं-
बांके की बांकी चितवन में, भइँ जारइँ चित वन में।
बातन की सुद भूल चुकीं हैं,छलिया कीबातन में।।
कवयित्री अनीता श्रीवातव ने बुन्देली कविता सुनायी-शाला जब जेहे बेटियाँ, रानी बन जैहे बेटियाँ।
कल्याणदास साहू पोषक पृथ्वीपुर ने पढ़ा- दुनियाभर में धाक जमी है,बुंदली वीरन की।
हम जन्में है ऊ माअी में, जितै खदाने हीरन की।।
कमलेश सेन ने कविता सुनायी-आज काल कें लरका खूबई अत्त तो भारी कर रय।
बाप मताई इनके मारे हा हा थराइ्र्र कर रय।।
इस अवसर पर अनिल कुमार गुप्त तहसीलदार (पृथ्वीपुर) मलखान सिंह (बमनोरा), ओमप्रकाश तिवारी ‘कक्का’(ज्यौरा), गुलाब सिंह यादव भाऊ (लखौरा),कौशल किशोर भट्ट,वीरेन्द्र चंसौरिया, प्रमोद गुप्ता,एस.आर सरल, कौशल किशोर चतुर्वेदी, सत्यनारायण तिवारी, डी.पी.शुक्ला, डीपी यादव, आदि ने काव्य पाठ कर कवि सम्मेलन को ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। अंत में सभी का आभार समिूति की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीरा खरे ने व्यक्त किया।
***
*रिपोर्ट-/ राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
मोबाइल-9893520965
########@@@@@@@@######
दिनांक -5-10-2024
शासकीय जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ में विश्व शिक्षक दिवस पर पुस्तक विमोचन समारोह
दिनांक 15 सितंबर 42024 अपूर्व होटल टीकमगढ़
स्व.फन्नालाल जी नामदेव 11वीं स्मृति साहित्य समारोह एवं कवि सम्मेलन
दिनांक -14-9-2024
विवेकानंद हाल टीकमगढ़
विलुप्त प्रायः बुंदेली लोक आख्यान
कारस देव,हरदौल, धर्म सांवरी,राजा जगदेव,राजा मोरध्वज,सुरहन गाय पर
में परिचर्चा
आयोजक- दत्तोपंत ठेंगड़ी क्षशोध संस्थान, भोपाल
दिनांक-28-8-2024
#अवध_भारती_संस्थान_लखनऊ द्वारा , #राजकीय_संग्रहालय_झांसी में दिनांक-28-8-2024 को मुझे #अवध_ज्योति_सृजन_सम्मान से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय श्री #हरगोविंद_कुशवाहा जी #राज्यमंत्री एवं
अध्यक्षता डॉ. #रायबहादुर_शास्त्री जी संपादक- #अवध_ज्योति (लखनऊ)
संयोजक- डॉ. #पुनीत_बिसारिया जी
(#बुंदेलखंड_साहित्य #उन्नयन_समिति, झांसी)
हृदय तल से #आभार...
#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
#rajeev_namdeo_rana_lidhori
#बुंदेलखंड_साहित्य
दिनांक-1-8-2023
सागर
*दिनांक-5-5-2024
*बुन्देली दोहा कोश भाग-1 का हुआ विमोचन*
*‘म.प्र.लेखक संघ की 311वीं कवि कवि गोष्ठी हुई:-*
टीकमगढ़// नगर सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की ‘कवि गोष्ठी’ 311 एवं बुन्देली दोहा कोश भाग-1 का विमोचन समारोह ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़’ में आयोजित किया गया है।
कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामगोपाल रैकवार ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कवि रामनंद पाठक‘नंद’ (नैगुवां) एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़)व शायर हाज़ी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ रहे। इस अवसर पर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ के संपादन में प्रकाशित ‘बुन्देली दोहा कोश भाग-1’ का विमोचन किया गया। राना लिधौरी ने बताया कि इस बुंदेली दोहा कोश’ में 315 पेजों में 70 समकालीन बुंदेली दोहाकारों के 1500 से अधिक बुंन्देली दोहे सकंलित हैं।
गोष्ठी की शुरूआत सरस्वती बंदना से की प्रमोद गुप्ता ने की-
शिक्षा वो ज्योति है जो हर वक़्त चमकती है।
शिक्षा से ही मानव की प्रतिभा दमकती है।।
नवोदित कवि शंकर सिंह बुन्देला ने रचना पढ़ी -
कोऊ खों ठाकें,कोऊ से ठुकवें,उनकौ कौना ठिकानो।
पी-पा के जब धर खाँ लौटे करबै खूब धिगानौ।।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने ग़ज़ल कही -
जिंदगी में मिल सके बेहद मज़ा, तुम यहाँ सबको हँसाकर देखिए।।
गोविन्द्र सिंह गिदवाहा(मडावरा) (उ.प्र.) ने रचना पढ़ी-
कछु दरूआ दिन उँगे सें, पऊआ ढगौस लेत।।
शायर शकील खान ने ग़ज़ल कही - दीप यादों के जलते रहे रातभर, मेरे अश्क निकलते रहे रातभर।।
रामानदं पाठक ‘नंद’ (नैगुवा) ने रचना पढ़ी- आदि काल से लिखते आए,अपने कवि विचार।
एक पुस्तक भी बन जाती है गर हो नेक विचार।।
रामपोपाल रैकवार ने सुनाया-
सत्य को भी सत्यापित होना पड़ता है।
विदित को भी ज्ञापित होना पड़ता है।।
वीरेन्द्र चंसौरिया ने गीत पढ़ा- विरले ही होते है, इस जग में ऐसे इंसान।
साहित्य जगत में हो, राजीव जैसी पहचान।।
कमलेश सेन ने रचना पढ़ी -
चैत काटो आओ बैशाख,खुशियों की अब फैली शाख।।
भगवत नारायण ‘रामायणी’ (देवीनगर) ने रचना पढ़ी-कंकर-कंकर शंकर पग-पग परम पुनीत है।
हृदय की धड़कन रामयान खास बना अग गं्रथ है।।
यदुकुल नंदन खरे(बल्देवगढ़) के ने सुनाया-
उठा यहाँ इस जंग को तू लड़,निर्भीक बनकर तू यहाँ पर रह।।
शायर वफ़ा शैदा ने ग़ज़ल कही - समझ में कुछ नहीं आता ये कैसा नाता है।
हज़ार उसको भुलाऊँ वो याद आता है।।
रविन्द्र यादव ने सुनाया-
मुसीबत की घड़ी में जो हमारे साथ होते हैं,
वो चाहे कोई भी हो,हम उन्हें परिवार कहते है।
राम सहाय राय(रामगढ़) ने सुनाया-हम बुन्देली के जहाँ विराजे राजा ओरछा के श्रीराम।
प्रभुदयाल श्रीवास्तव ने कविता सुनाई-भौतइ कठिन डगर पनधट की, कैसे भर लय मटकी।
घूँघट पर प्रभु रूप न देगे, कर रय झूमा झपटी।।
एस.आर.सरल ने बुंदेली ग़ज़ल सुनाई-सन्ना रइ है लाल दुपरिया। तप रय मड़ा अटरिया।।
शायर हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘जफ़र’ ने ग़ज़ल कही-लाड़ली बहना मुफलिस राशन ये मेरी गारंटी है।
देश तरक्की कर जाएगा ये मेरी गांरटी है।।
गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र चंसौेरिया ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन प्रभुदयाल श्रीवास्तव ने किया।
*रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़(म.प्र.)बुन्देलखण्ड,(भारत)
मोबाइल-9893520965
*विश्व पुस्तक दिवस पर प्रदर्शनी और सेमिनार का हुआ आयोजन*
शासकीय जिला पुस्तकालय टीकमगढ़ में दिनांक-23-4+2024 को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर सुबह 9:00 बजे से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा प्रकाशित शैक्षिक और प्रेरक पत्रिका स्कूल शिक्षा के विभिन्न अंको की प्रदर्शनी लगाई गई.
प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर नरेंद्र जैन द्वारा किया गया. प्रदर्शनी में पत्रिकाओं से संबंधित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पत्रिकाओं की उपादेयता, उनके प्रकार, उनकी विषय वस्तु, प्रकाशन आदि पर विस्तृत चर्चा की गई. शाम 5:30 बजे से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में प्रसिद्ध साहित्यकार, व्यंगकार श्री रामस्वरूप दीक्षित अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र अध्वर्यु मुख्य अतिथि और शिक्षाविद, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री शीलचंद्र जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे.
सेमिनार पुस्तकों के विभिन्न पक्षो और विषयों पर आधारित था जिसमें- पुस्तकें बदल देती है जीवन की दशा और दिशा. पुस्तकों का विकल्प इंटरनेट समस्या या समय की मांग. पुस्तक, लेखक और पाठक की बढ़ती दूरियां कारण और परिणाम. मेरी पसंदीदा पुस्तक. प्रमुख विषय रखे गए थे.
श्री नवनीत यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सेमिनार का शुभारंभ किया. सेमिनार में श्री राजीव नामदेव जी ने पुस्तकों का विकल्प इंटरनेट समस्या या समय की मांग पर अपना लेख प्रस्तुत किया. श्री रामगोपाल रैकवार जी ने जीवन में पुस्तकों के महत्व को रेखांकित किया. श्री सात्विक खरे ने पुस्तकों की दुनिया को मनुष्यों की दुनिया से बेहतर बताया. उन्होंने प्राचीन शिक्षा पद्धति और नवीन शिक्षा प्रणाली को एक कर पढ़ने की आदत विकसित करने का आवाहन किया. श्री करण आहूजा ने पुस्तकों की उपादेयता को बताया उन्होंने कहा कि पुस्तके आपके जीवन की दिशा निर्धारित करती है अगर आप पुस्तकें नहीं पढ़ते तो दिशाहीन है.
श्री रोहित कुमार ने पुस्तकों के विकल्प के रूप में इंटरनेट को सशक्त माध्यम बताया. श्री सियाराम अहिरवार ने इंटरनेट के दुष्परिणामों को इंगित किया. श्री प्रशांत जैन ने अपनी पसंदीदा पुस्तक के रूप में श्री विशुद्ध सागर द्वारा लिखी गई पुस्तक जीवन रहस्य के विभिन्न पक्षों को सरलतम रूप में समझाया.
श्री सचिन जैन ने विभिन्न पुस्तकों की विषय वस्तु पर चर्चा कर बताया कि वास्तव में पुस्तकें बदल देती है जीवन की दशा और दिशा. डॉक्टर विनीता नाग ने समय अनुकूल पुस्तकों और पत्रिकाओं के बदलते स्वरूप को स्वीकार्य और महत्वपूर्ण बताया.
श्री पूरन चंद्र गुप्ता ने विश्व पुस्तक दिवस मनाने के महत्वपूर्ण कारण बताएं उन्होंने पुस्तकों पर दोहे भी सुनाएं श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी ने प्रेरक कहानियां सुनाकर पुस्तकों की उपयोगिता बताई.
सेमिनार के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र अध्वर्यु जी ने सभी को विश्व पुस्तक की शुभकामनाएं दी साथ ही पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अतिरिक्त साहित्यिक पुस्तकों को पढ़ने का आह्वान भी किया. विशिष्ट अतिथि श्री श्री शीलचंद जैन ने विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक पुस्तकों की चर्चा की और उनके सार से जीवन मे प्रेरणा लेने की बात कही. सेमिनार के अध्यक्ष वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री रामस्वरूप दीक्षित ने कहा कि व्यवसायीकरण ने पुस्तक, लेखक और पाठक के बीच की दूरी को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि आज युवाओं में मोबाइल और लैपटॉप से पढ़ने की आदत तो लगातार बढ़ रही है किंतु क्या पढ़ा जाए क्या नहीं इसके चयन मे संशय है. सेमिनार का संचालन श्रीमती मीनू गुप्ता द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के अंत में शासकीय जिला पुस्तकालय द्वारा भारतीय लोकतंत्र, चुनाव प्रणाली और हिंदी साहित्य के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई. इस प्रतियोगिता में श्री मोहित अहिरवार ने प्रथम स्थान, कुमारी मेघा निरंजन ने द्वितीय स्थान और कुमारी उर्मिला यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया.
विश्व पुस्तक दिवस की अवसर पर श्री वीरेंद्र केशव साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित ईपत्रिका नवमधुकर और जिला पुस्तकालय द्वारा प्रकाशित ईपत्रिका युवा विमर्श का भौतिक विमोचन भी किया गया.
सेमिनार में आकाश राजपूत, रविंद्र यादव, नंदिनी दुबे, अरविंद अहिरवार, रोहित, आरती दुबे, वैष्णवी नायक, अक्षांश मेहरा, पूर्वी नायक, प्रभु दयाल श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
#स्वदेशी_मेला में #कवि_सम्मेलन की धूम :-
दिनांक-12-3-2024 की #स्वदेशी_जागरण_मंच के तत्वावधान में ज़िला #टीकमगढ़, नज़रबाग प्रांगण #स्वदेशी_मेला में शानदार #कविसम्मेलन
मैं अपनी प्रस्तुति देते हुए एवं सम्मानित होते हुए
#Rajeev_Namdeo #Rana_Lidhori
मुख्य अतिथि थे ज़िला के संघचालक महोदय श्री #शिरीष_बिहारी_मिश्रा जी। शानदार संचालन #गीतिका_वेदिका जी का था।
स्वदेशी मेला में हमें स्थान और सम्मान देने हेतु मेला प्रबंधक समिति एवं श्री #प्रजातंत्र_गंगेले जी का हृदय तल से #आभार
#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
दिनांक-10-3-2024 शाम 5 बजे टीकमगढ़
दिनांक-10-3-2024 दोपहर 3 बजे सतना
date.24.2.2024 bundelkhand umivercity jhanshi
date 25.2.2024
akhil bhartiya bundeli sammelan bhander
date.7.1.2024 mplekhak sangh 307th gosthi
date.3.1.2024
Date-1-1-2024
date-24-22-2023
kundeshwar dait ot. banarsidas chaturvedi 131th jainti
date-22-12-2023
bakhshi ji kavi sammelan
kk shriwashtav
date 6.12.2024
dr.Ambedkar punyatithi
jala pustkalya tikamgarh
ramesh chandra shriwatava lala ke smrati me
kavi sammelan (shahnai gardan)
pahuna lok jan samiti tikamgarh
date.1.12.2023 AMAR SHAHID NARAYANDAS KHARE BALIDAN DIWAS PER SHRADHANJALI SMAROH JILA PUSTKALAYA TIKAMGARH
HOSPITAL CHURAHA 1.12.2023
date.17.9.2023
date-14-9-2023
Date.3.8.2023
akhail bhartota itihas swnklan and bundelkhand ka itihas 8
Bara mlehra kavi sammelan
date-30-7-2023
Date.29.7.2023 gayrti shaktipeedh tikamgarh
nav madhukar vol.3 vomochann smaroh
maemkera
mpls299 gisthi date-4-6-2023
negua 28may2023
world book day 23-4-2023
17-4-2023 Let Lalji shay shriwastava punytithi
15-4-2023 shri verendrs keshav sahitya parishad 94th sthapna divas
दिनांक-19-3-2023 अखिल भारतीय साहित्य परिषद् टीकमगढ़ के वार्षिक उत्सव में कवि सम्मेलन
दिनांक-14-2-2023 राजशाही शहनाई गार्डन टीकमगढ़
*प्रैस विज्ञप्ति*
*कवि सम्मेलन एवं मुशायरा हुआ:-*
*हाजी ज़फ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ की किताब अश्क़ का हुआप विमोचन*
*(म.प्र. लेखक संघ का 294वाँ साहित्यिक अनुष्ठान सम्पन्न)*
टीकमगढ़// नगर सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के बेनर तले कवि सम्मेलन एवं मुशायरा राज शाही शहनाई गार्डन में आयोजित किया गया है। जिसमें हाज़ी ज़फ़रउल्ला खां ज़फ़र’ के आठवें ग़ज़ल संग्रह ‘अश्क़’ का विमोचन किया गया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरा की अध्यक्षता बुन्देली कवि श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव ‘पीयुष’ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. एन.एम. अवस्थी पूर्व प्रचार्य डिग्री कालेज टीकमगढ़ रहे एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में जनाब शेख छिद्दू साहब, महोबा रहे। कवि सम्मेलन का संचालन कवि राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया तथा सभी का आभार जनाब असरफ खान ने व्यक्ति किया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मीनू गुप्ता ने सरस्वती बंदना के पश्चात् यह गीत सुनाया-
पीनी पीली सरसों फूली पीली-पीली फुलवारी।
पीले-पीले फूल खिले है पीली हो गई धरती।।
गीतकार वीरेन्द्र चंसौरिया ने हाजी जफ़र’ साहब की ग़जलें को सुमधुर कंठ से गार सबको मंत्रमुग्ध कर दिया-दिल तो क्या ये जाँ भी कुर्बा अय सजन तेरे लिये,लीजिए नायाब तौफ़ा गुलबदन तेरे लिये।
ये रहा वादा हमारा न कोई तेरे सिवा,ज़िन्दगी भर साथ दूँगी ये वचन तेरे लिये।।
टीकमगढ़ से म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने‘ ग़जल कहीे-
जब हसीं होंठों पे अयाी होगी अदा वो दिल में समायी होगी।
उड़ी तो होगी गुलों कीी भी रंगत चमन में जब वो लजाई होगी।।
ग्राम नदनवारा से पधारे कवि शोभाराम दांगी ने पढ़ा-झंडा तिरंगा देश की शक्ति का निशान है।
जिसने गवां दी जान वो महान की तू महान है।
युवा शायर जाबिर गुल ने ग़ज़ल पढ़ी- खूं से शहीदों ने इसे दुल्हन बना दिया।
किस्मत ने धन्य इस तरह जीवन बना दिया।।
डाॅ. प्रीति सिंह परमार ने कविता पढ़ी- सर्दियों को कर दो अब तुम विदा,
बंसती पवन पे बस हो रहे है फिदा।।
कमलेश सेन ने कविता पढ़ी-मन के न मिले मौने मनके, सजन मोरे ऐसे गुननके।।
प्रभुदयाल श्रीवास्तव ‘पीयूष’ ने रचना पढ़ी-लैके धनुस पालश पुष्प कें बान आम मौंरन के,
जग जीतन ऋतुराज आये है, संगे मीत मदन के।।
इनके अलावा डी.पी.शुक्ला ‘सरस’, प्रदीप खरे ‘मंजुल’,,डाॅ. मैथिली शरण श्रीवास्तव पृथ्वीपुर, अजीत श्रीवास्तव, गुलाब सिंह यादव, पूरनचन्द्र गुप्ता,कौशल किशोर चतुर्वेदी,सत्य नारायण तिवारी,ने भी कविताएँ पढकर कवि सम्ेलन को ऊचाईयाँ प्रदान की।
*राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
दिनांक-29-1-2023 गौंगावेर हनुमान जी मंदिर टीकमगढ़
*आनंद क्लब टीकमगढ़ द्वारा कवि सम्मेलन -*
टीकमगढ़// आनंद विभाग जिला टीकमगढ़ के हार्ट फुलनेस आनंद क्लब टीकमगढ़ द्वारा गोंगाबेर हनुमान जी मंदिर में साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कवियों ने हास्य रस एवं भक्ति रस से सराबोर कविताएँ सुना कर सभी को परमानंद की अनुभूति करायी। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामगोपाल रैकवार ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत व म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ रहे। कवि सम्मेलन का संचालन रविन्द्र यादव ने किया तथा सभी का आभार संयोजक नितिन बबेले माना।
ं इस अवसर पर कवि सम्मेलन के संयोजक नितिन बबेले एवं रविन्द्र यादव द्वारा कवियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् देकर सममानित किया गया।
कवयित्री गीतिका वेदिका ने गीत सुनाया- मेरी आँखों में बसने प्यार चलकर पाँव आया है।
गंगा देश से कोई बेतवा की नाव आया हैं।
सखी झूला चढ़ाओं नीम की अमुबा की डाली पर,
बरसता झूमता सावन हमारे गाँव आया है।।
जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने‘ भक्ति एवं हास्य रस के दोहे पढ़े-
धैर्य धरो धीरज धरो, भली करेंगे राम। कष्ट हरे सुखपात है, जो ध्यावै श्री राम।
कमरा में कमरा लये, कुकरे डरे किशोर। करया भई कमान सी, कय की सें कमजो़र।।
रामगोपाल रैकवार ने हास्य रचना सुनायी- हमने भ्रष्टाचार किया है कितना, कौन करेगा इतना।
रविन्द्र यादव ने पढ़ा- हकीकत से जो लोग वाकिफ नहीं है।
उन्हें किस्सागो की कहानी मुबारक।।
विजय मेहरा ने वृक्षारोपण के केन्द्रित व्यंग्य रचना पढ़ी। इनके अलावा रितु शर्मा, श्री समेले जी,विशाल रैकवार एवं आनंद क्लब के सदस्यों ने जी भी अपने विचार रखे।
*राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
संपादक-‘अनुश्रुति’ बुन्देली त्रैमासिक ई पत्रिका
दिनांक-1-1-2023
स्व.चतुर्भुज पाठक श्रृद्धांजलि सभा एवं मप्र लेखक संघ की 292वी कवि गोष्ठी की झलकियां, गणेशगंज, टीकमगढ़
दिनांक 28-12-2022
कवि_सम्मेलन_टीकमगढ़
कीर्तिशेष श्री रमेश_प्रसाद_श्रीवास्तव #लाला
टीकमगढ़// दिनांक-28-12-2022 शहनाई गार्डन टीकमगढ़ में नाट्य #संस्था पाहुना लोक जन समिति द्वारा कविवर कीर्तिशेष श्री रमेश प्रसाद श्रीवास्तव लाला’ की पुण्य तिथि पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने समां बाँध दिया एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कविताओं का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि गुणसागर सत्यार्थी (कुण्डेश्वर) ने की तथा एवं संचालन उमाशंकर मिश्र ने किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन के संयोजक #संजय_श्रीवास्तव एवं अतिथियों ने सभी कवियों का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र द्वारा सम्मान किया।
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से श्री #शैलेंन्द्र_बरूआ जी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम केबिनेट मंत्री दर्जा, एवं श्री #जितेन्द्र_लिटोरिया जी अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री दर्जा (भोपाल) थे।
***
दिनांक 13-11-2022पृथ्वीपुर
मीरा सूर साहित्य समिति पृथ्वीपुर
दिनांक-9-11-2022जबलपुर
संत शिरोमणि नामदेव महाराज जयंती समारोह
चौरसिया धर्मशाला, जबलपुर
दिनांक-31-10-2022
गीतिका वेदिका जी ने नव निर्मित भवन में #समर्पयामि की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर काव्य पाठ करते हुए
#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
#rajeev_namdeo #rana_lidhori
दिनांक 20-10-2022 वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़ की आनलाइन कवि सम्मेलन
आज दिनांक 2-10-2022 बमनोरा कलां जिला छतरपुर में कवि सम्मेलन में राजीव नामदेव राना लिधौरी' (टीकमगढ़) सम्मानित होते हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें