आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ (मप्र)
डायरेक्टर- राजीव नामदेव राना लिधौरी, टीकमगढ़ (मप्र)
मोबाइल- 9893520965
दिनांक-1-11-2022
*आकांक्षा पब्लिक स्कूल में धमूधाम से मनाया गया म.प्र.स्थपना दिवस-*
*बच्चों की दौड़,कुर्सी दौड़,जलेबी खाओ प्रतियोगिता हुई*
टीकमगढ़// म.प्र. के स्थापना दिवस पर आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी जिसमें 100मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी खाओं प्रतियोगिता का बच्चों ने भरपूर लुत्फ लठाया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा काव्यपाठ किया गया। दौड़ में जूनियर वर्ग से नित्या सिंह घोष ने प्रथम, वेद विश्वकर्मा ने द्वितीय एवं शिवा कान्यकुब्ज ने तृतीय स्थान पाया वही सीनियर वर्ग से दीपिका प्रजापति ने प्रथम, आरजू कड़ा ने द्वितीय एवं उन्नति चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान पाया। कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान उन्नति चतुर्वेदी द्वितीय परी खंगार एवं तृतीय स्थान परिधी कान्यकुब्ज ने प्राप्त किया इसके बाद जलेबी दौड़ में बच्चों को एक धागे में ऊपर बंधी हुई जलेबी को बिना हाथ लगाये खाना था जिसमें बच्चों ने भरपूर आनंद लेते हुए भाग लिया और खूब जलेबियाँ खायी।
इस अवसर पर आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ डायरेक्टर राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ द्वारा सभी को म.प्र. के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
.इस अवसर पर विकास नापित, रेखा लोधी, रजनी नामदेव, सुषमा विश्वकर्मा,सी.एल नामदेव,आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे। सभी का आभार आंकाक्षा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजीव नामदेव ने प्रकट किया।
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें