#उकताने बुंदेली दोहा संग्रह की लेखकीय प्रति कमिश्नर महोदय के करकमलों द्वारा आज प्राप्त हुई
*माननीय झांसी मंडल आयुक्त महोदय डॉ. अजय शंकर जी पाण्डेय के निर्देशानुसार गुमनाम से नाम की ओर श्रृंखला के अन्तर्गत प्रकाशित पुस्तक की लेखकीय भेंट कार्यक्रम कल दिनांक 02 जून, 2022 को पूर्वाह्न 11:30 बजे आयुक्त सभागार में आयोजित किया गया है, जिसमें राजीव नामदेव 'राना लिधौरी', टीकमगढ़ को उनके बुंदेली दोहा संग्रह उकताने की प्रति माननीय झांसी मंडल आयुक्त महोदय डॉ. अजय शंकर जी पाण्डेय द्वारा भैट की गयी।
गौरतलब हो कि "उकताने" संग्रह में 'राना लिधौरी' द्वारा रचित 300 बुंदेली दोहा है।
कार्यक्रम में डां पुनीत बिसारिया जी (बुंदेलखंड साहित्य उन्नयन समिति एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने सभी का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें