Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 15 मार्च 2021

अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हाकी टूर्नामेंट- टीकमगढ़- राजीव नामदेव 'राना लिधौरी', टीकमगढ़

अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हाकी टूर्नामेंट- टीकमगढ़

 आलेख- राजीव नामदेव 'राना लिधौरी', टीकमगढ़

भारत के मध्य प्रदेश के छोटे जिला टीकमगढ़ में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हाकी टूर्नामेंट अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुए है।

56वें अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हाकी टूर्नामेंट की विजेता टीम नई दिल्ली का गुप फोटो
दिनांक-14-3-2021 टीकमगढ़ (मप्र)


 56वाँ ‘‘अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टूर्नामेंट’’ टीकमगढ़-

 एवं 5वाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति हाॅकी टूर्नामेंट -

दिनांक-7 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 तक 56वाँ ‘‘अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टूर्नामेंट’’ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्य मंत्री मान.श्री राम खेलावन जी पटेल रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जतारा विधायक मान.श्री हरिशंकर खटीक और टीकमगढ़ विधायक मान.श्री राकेश गिरी गोस्वामी जी रहे।

           इस साल नयी आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्री प्रमोद जी खरे को टूर्नामेंट का सचिव बनाया गया तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र रावत,को बनाया गया इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी, श्री गोपाल राय, संजय चतुर्वेदी, घनश्याम चतुर्वेदी, बृजकिशोर तिवारी, राजेन्द्र अध्वर्यु, राजेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रमोदादित्य तिवारी, जलीलखान, लक्ष्मण वर्मा,शरीफ खान, आनंद जक्कल,सुनील श्रीवास्तव, एवं राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’वीरेन्द्र चंसौरिया,रामगोपाल रैकवार सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। 

दिनांक 7 मार्च 2021 को खेले हुए हाकी मैच-
1-सी.आइ.एफ.एस.चंडीगढ़ बनाम बी.एल.डब्ल्यू रेलवे बनारस के बीच खेला गया जिसमें सी.आइ.एफ.एस.चंडीगढ़ टीम ने 2-1 से  विजय प्राप्त  की।

2-(महिला वर्ग) स्टील प्लांट भिलाई बनाम हाकी एकादश टीकमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें स्टील प्लांट भिलाई  टीम ने 6-0 से विजय पायी।

दिनांक 8 मार्च 2021 को खेले हुए हाकी मैच-

3-एस.एस.बी.लखनऊ बनाम मास्टर वेलफेयर भोपाल के बीच खेला गया जिसमें एस.एस.बी.लखनऊ  टीम ने    विजय प्राप्त की।
4-(महिला वर्ग) भिलाई स्टील प्लांट बनाम एच.पी.एच.ए.ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें एच.पी.एच.ए.ग्वालियर ने विजय पायी।

दिनांक 9 मार्च 2021 को खेले हुए हाकी मैच-

5-बी.ईजी पुणे बनाम डी.एच. इटारसी के बीच खेला गया जिसमें बी.ईजी पुणे टीम ने    विजय प्राप्त की।
इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ श्री राहुल टिर्की पुणे टीम से रहे।
6-(महिला वर्ग) पंजाब स्पोर्ट यूनिर्वसिटी पंजाब बनाम एस.एस.बी.लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें पंजाब स्पोर्ट यूनिर्वसिटी पंजाब की टीम 3-1 से विजयी रही। इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ सिमरन चैपड़ा पंजाब टीम से रही।
7-वी.आर.एच तामिलनाडू बनाम एस.ई. आर बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें वी.आर.एच तामिलनाडू टीम ने 4-3 से विजय प्राप्त की।
8-(महिला वर्ग) सेंट्रल सिविल सर्विसेज नई दिल्ली बनाम इंडियन बैंक चैन्नई के बीच खेला गया जिसमें सेंट्रल सिविल सर्विसेज नई दिल्ली की टीम 2-1 से विजयी रही। 

दिनांक 10 मार्च 2021 को खेले हुए हाॅकी मैच-

9-बाई एम.सी कोलकाता बनाम सी.एस.एस.नई दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें सी.एस.एस.नई दिल्लीे टीम ने 7-1 से  विजय प्राप्त की।इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र कौर नई दिल्ली टीम से रहे।
10-पंजाब स्टोर्स यूनिर्वसिटी पंजाब बनाम मानसी हाॅकी फाउंडेशन मुंबई के बीच खेला गया जिसमें पंजाब स्टोर्स यूनिर्वसिटी पंजाब टीम ने 2-1 से  विजय प्राप्त की।

11-एन.सी.आर. झाँसी बनाम ए.सी.जी. हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें एन.सी.आर. झाँसी टीम ने 5-1 से  विजय प्राप्त की।
12-सी जी. एस. पुणे बनाम हाकी एकादश टीकमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें सी जी. एस. पुणे टीम ने 4-0 से  विजय प्राप्त की।


दिनांक 11 मार्च 2021 को खेले हुए हाॅकी मैच-

13-सी आई एस एफ चंड़ीगढ़ बनाम एस.ई.सी.आर. बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें सी आई एस एफ चंड़ीगढ़ टीम ने 2-1 से  विजय प्राप्त की। इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ आरिफ चंडीगढ़ टीम से रहे।
14-ए.एस.सी बैंगलुरु बनाम हाॅकी एकादश टीकमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें ए.एस.सी बैंगलुरु टीम ने 3-0 से  विजय प्राप्त की। इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ वास्तु बैंगलुरु़ टीम से रहे।
15-(महिला वर्ग) हिम एकेडमी सोलन हिमाचलप्रदेश बनाम इंडियन रेलवे चैन्नई़ के बीच खेला गया जिसमें हिम एकेडमी सोलन हिमाचलप्रदेश टीम ने 3-1 से  विजय प्राप्त की। इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ प्रिया सोलन टीम से रहे।
16-बी.जे.जी. पुणे बनाम ऐ.सी हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें बी.जे.जी. पुणे टीम ने 2-0 से  विजय प्राप्त की। इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ अजी सिंदे हैदराबाद टीम से रहे।

दिनांक 12 मार्च 2021 को क्वार्टर फाइलन खेले हुए हाॅकी मैच-

17-साई भोपाल बनाम एस.एस.बी. लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें साई भोपाल टीम ने 3-1 से  विजय प्राप्त की। 

18-हिम एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश बनाम हाकी एकेडमी सोनीपत के बीच खेला गया जिसमें हिम एकेडमी सोल हिमाचल प्रदेश टीम ने 3-1 से  विजय प्राप्त की। इस मैच में ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ आरिफ चंडीगढ़ टीम से रहे।

दिनांक 13मार्च 2021 को खेले गए सेमी फाइलन मैच
19-पहला सेमी फाइलन हिम एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब स्पोटर्स यूनिवर्सिटी 

शनिवार दिनांक 13 मार्च 2021 को (महिला वर्ग) सेमी फाइनल मैंच खेले गये जिसमें राजमाता विजियाराजे सिंधिया कप का महिला वर्ग के पहला सेमी फाइलन हिम एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब स्पोटर्स यूनिवर्सिटी के मध्य खेल गया जिसमें जिसमें हिम एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश टीम ने 370 से जीत हासिल की।

20-दूसरे सेमी फाइलन (पुरूष वर्ग में) सी.आइ.एफ.एस.चंडीगढ़ एवं बीइजी पुणे-

दूसरे सेमी फाइलन पुरूष वर्ग में सी.आइ.एफ.एस.चंडीगढ़ एवं बीइजी पुणे के मध्य खेला गया जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने 4-3 से विजय हासिल की।

तीसरे सेमी फाइलन में महिला वर्ग में एच.पी.एच. ग्वालियर टीम ने सिविल सर्विसेज दिल्ली को 4-1 से हराया।
क्रीडा़ चक्र से राजीव नामदेव राना लिधौरी को सम्मानित सम्मानित करते हुए श्ररी  गोपाल जी राय

विशेष- इस मैंच में इस ब्लाग के लेखन ने मैदान में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी एवं दोनों टीम के खिलाड़ियों से मैच के शुरू होने से पहले परिचय प्राप्त किया तथा ‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ की पुरस्कार राशि 1000/रू. उपासना सिंह ग्वालियर को देते हुए उस समय प्वांइट पर मौजूद रहे।
ग्वालियर की महिला टीम के साथ राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'



‘प्लेयर आॅफ दा मैच’ की पुरस्कार राशि 1000/रू. उपासना सिंह ग्वालियर को देते हुए उस समय प्वांइट पर मौजूद  राना लिधौरी रहे।

21-चौथे सेमी फाइलन में पुरूष वर्ग में सिविल सर्विसेज नई दिल्ली एवं साई भोपाल-

चैथे सेमी फाइलन में पुरूष वर्ग में सिविल सर्विसेज नई दिल्ली एवं साई भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें सिविल सर्विसेज नई दिल्ली  ने 3-0 से विजय होकर फाइलन में जगह बनायी।
एच.पी.एच. ग्वालियर ने 1-0 से फाइलन मैच जीतकर कप अपने नाम कर लिया उन्हें विजेता के रूप में शील्ड सहित 75000/रूपए की राशि प्रदान की गयी। उप विजेता को पचास हजार एवं शील्ड दी गयी।

पुरूष वर्ग के फाइलन में सिविल सर्विसेज नई दिल्ली एवं सी.आईएसएफ चंड़ीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें सिविल सर्विसेज नई दिल्ली की टीम 2-0 से विजय हुई और अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टॅर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया उन्हें विजेता के रूप में एक लाख रूपए नगद एवं शील्ड प्रदान की गयी उपविजेता को पचास हजार रूपए और शील्ड दी गयी। 

फाइलन मैच -महिला वर्ग में

 एच.पी.एच. ग्वालियर टीम एवं हिम एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश 
रविवार दिनांक 14 मार्च 2021 को फाइनल मैंच खेले गये जिसमें राजमाता विजियाराजे सिंधिया कप का महिला वर्ग के फाइलन एच.पी.एच. ग्वालियर टीम एवं हिम एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश के मध्य खेल गया जिसमें  एच.पी.एच. ग्वालियर ने 1-0 से फाइलन मैच जीतकर कप अपने नाम कर लिया उन्हें विजेता के रूप में शील्ड सहित 75000/रूपए की राशि प्रदान की गयी। उप विजेता को पचास हजार एवं शील्ड दी गयी।
फाइलन मैच (पुरुष वर्ग)-

सिविल सर्विसेज नई दिल्ली एवं सी.आईएसएफ चंड़ीगढ

पुरूष वर्ग के फाइलन में सिविल सर्विसेज नई दिल्ली एवं सी.आईएसएफ चंड़ीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें सिविल सर्विसेज नई दिल्ली की टीम 2-0 से विजय हुई और अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टॅर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया उन्हें विजेता के रूप में एक लाख रूपए नगद एवं शील्ड प्रदान की गयी उपविजेता को पचास हजार रूपए और शील्ड दी गयी। 
           महिला विजेता टीम ग्वालियर
          पुरुष विजेता टीम नई दिल्ली

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री माा. श्री भारत सिंह कुशवाह जी रहे। एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
####
#आलेख रिपोर्टिंग- © राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
  अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
  जिलाध्यक्ष-वनमाली सृजन केन्द्र,टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail-   ranalidhori@gmail.com
      Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com
फोटो सभार - श्री सलीम खान, छाया स्टुडियो, टीकमगढ़