दिनांक-26-2-2023
‘‘प्राइवेट अनएडेड स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की ब्लाक कार्यकारिणी गठित-
टीकमगढ़// दिनांक -28-12-2022 को राधाकृष्णन स्कूल में प्राइवेट अनएडेड स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन टीकमगढ़ ब्लाक की नई कार्यकारिणी गठित की गयी।
एक प्राइवेट स्कूल में हुए निर्वाचन कार्यक्रम एवं बैठक में सर्वसम्मति से टीकमगढ़ ब्लाक का अध्यक्ष श्री भालेन्दु शेखर जी को चुना गया,उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष आचार्य एस.सी.जडिया, खेल और प्रतियोगिता समन्वयक निर्मल नीर शर्मा को चुना गया, जबकि ब्लाक मीडिया प्रभारी राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ को बनाया गया।
टीकमगढ़ ब्लाक का अध्यक्ष श्री भालेन्दु शेखर जी ने कहा कि हम संगठन को और मजबूत बनायेंगे और अधिक से अधिक स्कूलों को इससे जोड़ेगें तथा इसे सक्रिय बनाये रखेगें।
निर्वाचन प्रक्रिया को श्री रवि सक्सेना जी ने सम्पन्न कराया।
जिला अध्यक्ष इमैनुएल जान नेे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोर दिया। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी अपना बेहतर कार्य करेगी ऐसा हम विश्वास दिलाते है। हम शीघ्र ही एक जिला स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित कराये साथ हम हम लोग प्राइवेट स्कूलों का एक जिला स्तरीय स्पोटर्स इवेन्ट भी आयोजित कराये बच्चों का पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में अपनी कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करवायेंगे ताकि वे अपना एवं जिले का नाम रोशन करे। स्कूल संचालन के होने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा।
इस अवसर पर आरटीई, मैपिंग, यू डायस आदि में होने वाली परेशानियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को दी गयी। शासन के नियमों को पालन करने,ट्रेफिक नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाने की सलाह दी गई साथ की ‘करोना’ से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सभी को सलाह दी गयी।
इस अवसर पर रवि सक्सेना ,राजेश खरे,नंदराम यादव,धर्मेन्द कुमार गंगेले,रामकुमार यादव,हफीजुल्ला खान, राजा सिंह घोष, लक्ष्मीचन्द्र कुशवाहा,रोहित चौरसिया, आदि स्कूल संचालक एवं संस्था प्राचार्य उपस्थित रहे।
****
रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
मीडिया प्रभारी
प्राइवेट अनएडेड स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन टीकमगढ़ ब्लाक
दिनांक-13-1-2023 की बैठक रिपोर्ट
*प्रैस विज्ञप्ति*
*प्राइवेट अनएडेड स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन करायेगा चित्रकला प्रतियोगिता*
टीकमगढ़// प्राइवेट अनएडेड स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन जिला टीकमगढ़ के जिला
अधिकारियांे,संरक्षक ब्लाक पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें जिला टीकमगढ़ के प्राइवेट स्क्ूलों के छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने को अंतिम रूप दिया गया इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आपने वाले को साइकिल, द्वितीय को क्रिकेट किट एवं तृतीय आपने वाले को स्टडी टेबिल स्मृति चिह्न एवं आकर्षक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा जबकि ब्लाक स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चों को 1100रू. ,द्वितीय को 800रू. एवं तृतीय को 500रू. नगद एवं आकर्षक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता तीन वर्गो में होगी, सभी भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र जरूर दिया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश खरे ने किया एवं सरस्वती बंदना के पश्चात ख्यातिप्राप्त कवि राजीव नामदेव‘राना लिधौरी’ ने अपनी कविताएँ सुनाकर सभी का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष इमैन्युअल जॉन ने चित्रकला प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। शीघ्र ही सभी प्राइवेट स्कूलों में सम्पर्क कर इस प्रतियोगिता के बारे में बच्चों का अवगत कराया जायेगा। प्रतियोगिता में फार्म भरने कि अंतिम तिथि 28 जनवरी तक है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सर्वश्री इमैन्युअल जॉन जिलाअध्यक्ष, धमेंन्द्र कुमार गंगेले जिलाउपाध्यक्ष, हफीजुल्ल्ला खान जिलाउपाध्यक्ष, रामकुमार यादव जिला उपाध्यक्ष,राजा सिंह घोष जिला सचिव,लक्ष्मीचंद कुशवाहा जिलाकोषाध्यक्ष, राजेश खरे जिला खेल प्रभारी, रविच सक्सेना संरक्षक सदस्य,भलेन्द शेखर टीकमगढ़ ब्लाक अध्यक्ष,रामचन्द्र खरगापुर ब्लाक अध्यक्ष,अभिषेक जैन जतारा ब्लाक अध्यक्ष,प्रमोद विश्वकर्मा टीकमगढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष,निर्मल शर्मा टीकमगढ़ ब्लाक खेल प्रभारी,प्रशांत साहू खरगापुर खेल प्रभारी,एहसान मंसूरी पलेरा खेल प्रभारी, सोहेल खान जतारा खेल प्रभारी, सोहेल वारसी जतारा खेल प्रभारी,,मो.राज खान तहसील ब्लाक उपाध्यक्ष,मनोज त्रिपाठी जतारा ब्लाक उपाध्यक्ष, रविन्द्र श्रीवास्तव खरगापुर ब्लाक सचिव रामजी गंगेले , आकाश खरे जतारा ब्लाकं संिचव,राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ब्लाक मीडिया प्रभारी प्रमुख रूप से उपथित रहे।
रपट- *राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी*
ब्लाक मीडिया प्रभारी
प्राइवेट अनएडेड स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन टीकमगढ़
पिनः472001 मोबाइल-9893520965