Rajeev Namdeo Rana lidhorI

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

उपलब्धि

#एक_और_उपलब्धि :-

#बुंदेलखंड में #सागर_संभाग के #ग़ज़लकारों का #ग़ज़ल_साहित्य_में_योगदान :-
बिषय पर पी.एच.डी. शोधार्थी श्री अरमान अहमद  जो कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर से डां कुंजीलाल जी पटेल के निर्देशन में पूरी है।
             यह मेरा सौभाग्य है कि इसमें उन्होंने टीकमगढ़ जिले से मेरी ग़ज़लों एवं हाजी जफरउल्ला खां जफर की ग़ज़लों का उल्लेख किया है एवं मेरे ग़ज़ल संग्रह #राना_का_नज़राना को संदर्भ ग्रंथ के रूप में स्थान दिया है। आभार शुक्रिया जनाब अरमान अहमद जी
#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी #टीकमगढ़


कोई टिप्पणी नहीं: