Rajeev Namdeo Rana lidhorI

रविवार, 5 जुलाई 2020

261वां आनलाइन कवि सम्मेलन टीकमगढ़

#गुरुपूर्णिमा पर #म.प्र.#लेखक_संघ का #आनलाइन_कवि_सम्मेलन हुआ
(म.प्र.लेखक संघ का 261वाँ सहित्यिक अनुष्ठान संपन्न)

#टीकमगढ़// दिनांक  5 जुलाई 2020 को नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के बेनर तले नियमित मासिक #261वाँ #साहित्यिक_अनुष्ठान ‘आनलाइन कवि सम्मेलन’ ‘गुरु पूर्णिमा’ पर केन्द्रित आयोजित किया गया। #अध्यक्षता डाॅ. मीनू पाण्डेय (#भोपाल) ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. रफीक नागौरीे (#उज्जैन) रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि श्री अनिल श्रीवास्तव ‘अयान’ (#सतना) जी रहे। माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात् वीरेन्द्र चंसौरिया(#टीकमगढ़) ने गीत सुनाया-
  प्रेम गंगा में बहो, प्रेम सागर मे रहो, ज़िन्दगी प्यारा सफर।
ज्ञान सरिता में  बहो, सुख के सागर में रहो।।
भोपाल से आनलाइन जुड़ी प्रसिद्ध साहित्यकारा डाॅ. मीनू मिश्रा पाण्डेय ने सुनाया-
तुम को शोहरत का नशा मुझे गुमनामी का।
यूँ ही गुबार चढ़ा है ये किस ख्ुामानी का।।
तुम तो मदहोश हुए जाते हो खबरों में रहकर।
हम को खुद से ही इश्क़ है जाफ़रानी सा।।
#उज्जैन से आनलाइन जुड़े कवि डाॅ. रफीक नागौरी ने ग़ज़ल पढ़ी- ये जो आफ़त की बारिश हो रही है।
हमारी आजमाईश हो रही है।।
‘रफीक उसको पड़ा है काम हमसे।
तभी तो ये नवाज़िश हो रही है।।
#सागर (म.प्र.) से आनलाइन जुड़े कवि विंद्रावन राय ‘सरल’ ने पढ़ा- वतन के दुश्ममनों की जान लेना भी हमें आता।
   कलम के हम सिपाही दिल में हिंदुस्तान रखते है।।
#गुरसराय (उ.प्र.) से आनलाइन जुड़े गीतकार विवेक बरसैंया ने पढ़ा-उसकी चाहत सुकून देती है,मुस्कुराहट सुकू न देती है।
और आहट से चैंक जाता हूँ,उसकी आहट सुकून देती है।
#टीकमगढ़ से म.प्र.लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव‘राना लिधौरी ने दोहे ने पढ़े-गुरु सदा ही बाँटता, निज सुगंध ज्यों फूल।
उनके ही सद्ज्ञान से, मिट जाते जग-शूल।।
सियाराम अहिरवार ने सुनाया- उखड़न से उपजी नीरसता, मन जीवन से ऊब गया,
नहीं रहा उद्देश्य दृढ़ तो, मन जीवन से टूट गया।
उमाश्ंकर मिश्र ने ग़ज़ल सुनायी- हादसे रोज़ हेाते रहे, चैन से फिर भी सोते रहे।
   खुद के काँटे निकाले नहीं, पाँव गैरौं के धोते रहे।।
अनवार खान‘साहिल’ने ग़ज़ल सुनायी- ये आफताफ बहुत जल रहा उसी दिन से,
मैं बनके जबसे सितारा फ़लक पे चमका हूँ
अशोक पटारिया ने सुनाया- छत्रसाल में तेज सूर्य कौ कै झांसी की रानी में।
पानीदार इतैं कौ पानी आग लगा दे पानी में।
इनके अलावा गीतिका वेदिका,विजय मेहरा आदि भी कवि सम्मेलन में शामिल हुए। संचालन होस्ट रहे संस्था के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया तथा अंत में सभी का आभार माना।

-रपट-#राजीव_नामदेव ‘#राना_लिधौरी’
जिलाध्यक्ष-म.प्र. लेखक संघ,टीकमगढ़
टीकमगढ़ (म.प्र.) मोबाइल-9893520965
E-Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog - rajeevranalidhori.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: